बीजेपी के गढ़ में सपा की बल्ले-बल्ले, लाल बिहारी जीते, चैथे चरण गिनती में आशुतोष सिन्हा भी चल रहे आगे



जनसंदेश न्यूज़

वाराणसी। एमएलसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का अपने ही गढ़ में बुरी तरह से शिकस्त हुआ है। समाजवादी पार्टी ने इस चुनाव में अप्रत्याशित प्रदर्शन करते हुए खंड शिक्षक सीट पर जीत गई, वहीं दूसरी स्नातक की सीट पर लगातार बढ़त बनाये हुए है। 

एमएलसी वाराणसी खंड शिक्षक कोटे की सीट पर सपा के लाल बिहारी यादव विजयी रहे। उन्होंने प्रतिद्वंद्वी शिक्षक नेता ओम प्रकाश शर्मा गुट के डा. प्रमोद कुमार मिश्र को 936 वोट से शिकस्त दी। लाल बिहारी को 7248 वोट तो वहीं मिश्र को 6830 वोट मिले। वहीं भाजपा जनता पार्टी के कोटे से शिक्षक सीट पर पिछले 10 साल से काबिज निवर्तमान विधायक चेतनारायण सिंह मतगणना के प्रारंभ से अंत तक तीसरे स्थान पर ही बने रहे। वह मात्र 4858 मत ही पा सके। 

दूसरी तरफ स्नातक की सीट पर भी सपा लगातार बढ़त बनाये हुए है। चैथे चरण के परिणाम आने के बाद एक बार फिर तीसरे चरण की तरह सपा प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के केदारनाथ सिंह से 1827 मतों से आगे चल रहे हैं। प्रथम वरीयता के मतों की गिनती के चैथे चरण में सपा प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा को अभी तक 15035 तो भाजपा प्रत्याशी केदारनाथ सिंह को 13208 मत मिले हैं। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आशुतोश सिन्हा 1827 मतों से आगे चल रहे हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार