बहन के घर जा रहे भाई का रेलवे ट्रैंक पर मिला शव, परिजनों में कोहराम
जनसंदेश न्यूज़
सेवराई (गाजीपुर)। पूर्व मध्य रेलवे दानापुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के भदौरा व गहमर रेलवे स्टेशन के बीच देवकली गांव के समीप रविवार की रात्रि रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का सिर धड़ से अलग हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। गहमर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय मर्चरी हाउस भेज दिया। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो से मृतक के रिश्तेदारों ने उसकी पहचान रविंद्र सिंह कुशवाहा (30) पुत्र स्वर्गीय हीरा सिंह कुशवाहा निवासी डेहरी थाना राजपुर बक्सर (बिहार) के रूप में किया।
मृतक रविवार को देर शाम किसी सवारी गाड़ी से भदौरा उतरने के बाद अपनी बहन के घर देवकली रेलवे ट्रैक के किनारे - किनारे जा रहा था कि अचानक किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। रिश्तेदारों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने गहमर थाना पहुंचकर पंचनामा व कागजी कार्यवाही की जा रही थी। इस संदर्भ में चैकी प्रभारी सेवराई राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान उसके रिश्तेदारों द्वारा करने के बाद कागजी कार्रवाई कर शव मृतक के परिजनों को सौंप दी जाएगी।