गरिमा और सुशीला अपने ही पुरुष रूप से कैसे करेंगी शादी?
डाॅ. दिलीप सिंह
इंदौर। काटेलाल एंड संस के दर्शकों और प्रशंसकों के लिये एक बहुत ही मजेदार ट्विस्टक आने वाला है। सोनी सब की प्रेरित करने वाली ड्रैमेडी सुशीला (जिया शंकर) और गरिमा (मेघा चक्रवर्ती) की शादी की बात नाकाम होने के साथ दर्शकों को एक शानदार सफर पर जाने का मौका मिलेगा। इस शो के आगामी एपिसोड्स में दिखाया जायेगा कि धर्मपाल, गरिमा और सुशीला की शादी किसी और से नहीं बल्कि गुन्नूड और सत्तूग से करवाने की घोषणा करता है।
काटेलाल एंड संस अपनी दिलचस्पह कहानी और गुदगुदाने वाले लम्होंी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। धर्मपाल के कट्टर दुश्म न जगत (दीपक टोकस) ने गरिमा और सुशीला को कई बार गुन्नूव और सत्तूह के साथ बाईक पर बैठकर जाते हुए देखा है। धर्मपाल की इज्जात उछालने के लिये जगत पूरे शहरभर में गरिमा और सुशीला की तस्वीठरें गुन्नूम और सत्तूक के साथ लगा देता है। वह धर्मपाल के सलून को चलाने वाले लड़कों के साथ उसकी बेटियों के अफेयर की बात से उसकी बेइज्जमती करने की कोशिश करता है। यह जानकर धर्मपाल बहुत ही गुस्साक हो जाता है और अपनी बेटियों को घर में ही नजरबंद कर देता है। साथ ही वह यह भी कहता है कि जल्दा ही उन दोनों बहनों की शादी किसी और के साथ नहीं बल्कि गुन्नूब और सत्तूा से होने जा रही है।
दांव उल्टाा पड़ जाने पर गुस्सेक और चिंता से भरी दोनों ही बहनें गरिमा और सुशीला अपने पिता को मनाती हैं कि उनकी कोई गलती नहीं है, लेकिन धर्मपाल के सामने उनकी सारी कोशिशें बेकार हो जाती हैं। वह गुन्नू और सत्तूक को शादी फाइनल करने के लिये बुलाता है। इसे शादी से बचने के अवसर के रूप में लेते हुए, गुन्नू और सत्तूह, गरिमा और सुशीला से शादी करने से इनकार कर देते हैं। उन्हेंच लगता है कि सिर्फ धर्मपाल की ढेर सारी डांट सुननी पड़ेगी।
धर्मपाल उन्हों सलून से बाहर निकालने की धमकी देता है, तब गुन्नू और सत्तू के सामने शादी के लिये हां कहने के अलावा और कोई रास्ताश नहीं बचता। गरिमा और सुशीला भला खुद से ही शादी कैसे करेंगी? क्यात इस भागमभाग में धर्मपाल के सामने उनकी पोल खुल जायेगी गरिमा का किरदार निभा रहीं, मेघा चक्रवर्ती कहती हैं, गरिमा और सुशीला बहुत बड़ी मुसीबत में फंस गई हैं। उनकी चिंता सिर्फ यही नहीं है कि उनसे पूछे बिना उनकी शादी की जा रही है, बल्कि अपने ही बदले रूप से शादी की चिंता उन्हें सता रही है।
जब मैंने यह स्क्रिप्टश पढ़ी मुझे वह बहुत मजेदार लगी और मुझे पूरा भरोसा था कि इसकी शूटिंग करने में काफी मजा आने वाला है। जिया और मुझे उन एपिसोड्स को करने में काफी मजा आया और पूरी शूटिंग के दौरान हम खूब हंसे। मुझे पूरा विश्वाएस है, दर्शकों को बहुत ही मजा आने वाला है, क्योंरकि यह बेहद धमाकेदार और पागलपन से भरपूर होने वाला है। तो बने रहिये, हमारे साथ और देखिये गरिमा और सुशीला अपनी शादी से किस तरह बचती हैं।
सुशीला का किरदार निभा रहीं, जिया शंकर कहती हैं, सुशीला एक ऐसी लड़की है, जिसने कभी शादी के सपने भी नहीं देखे । जीवन में उसकी अलग तरह की इच्छाएं हैं और अभी सिर्फ एक ही सपना है, काटेलाल एंड संस को अच्छीद तरह चलाना। बार-बार अपना भेष बदलने के लिये पागलों की तरह इधर-उधर भागते हुए, सुशीला और गरिमा अब ऐसी जगह पर आकर खड़े हो गये हैं जहां उन्हेंप खुद से ही शादी करनी होगी। सुशीला का मेरा किरदार इस स्थिति से बेहद बौखालाया हुआ दिखाया गया है, लेकिन साथ ही साथ दोनों बहनों को इस अजीबोगरीब स्थिति से निपटने का जल्द ही कोई ना कोई रास्ता निकालना होगा। दर्शकों के सामने आने वाला है ढेर सारा मनोरंजन, मस्ती , ठहाके और पागलपन, तो फिर बने रहिये हमारे साथ।