भाजपा सांसद पत्नी को भेजेंगे से तलाक की नोटिस, टीएमसी का दामन थामने से हैं नाराज
जनसंदेश न्यूज़
पश्चिम बंगाल। राज्य विधानसभा चुनाव को लेकर रस्साकसी तेज है। इसके साथ ही पार्टी में अदला-बदली भी तेजी से जारी है। रविवार को टीएमसी के कद्दावर नेता शिवेन्दु अधिकारी सहित कई नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की तो वहीं सोमवार को बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता ने टीएमसी का दामन थाम लिया। जिससे नाराज भाजपा सांसद ने अपनी पत्नी को तलाक देने की तैयारी कर ली है। भाजपा सांसद अपनी पत्नी को तलाक की नोटिस भेजेंगे।
दूसरी तरफ टीएमसी में शामिल होने के बाद बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल ने कहा कि मैं एक तपशील जनजाति से आने वाली दलित महिला हूं। मैंने बीजेपी और अपने पति के लिए लड़ाई लड़ी थी। हमें टिकट मिला और लोक सभा में जीत हासिल की। मुझे लगता है कि बीजेपी में अब केवल अवसरवादियों को जगह मिल रही है।