गाजीपुर में ट्रेन की चपेट में आने से गैंगमैन की दर्दनाक मौत



अजय सिंह उर्फ राजू

जमानियां (गाजीपुर)। दानापुर रेल प्रखंड के स्थानीय रेलवे स्टेशन पर गुरूवार की शाम करीब 3.37 बजे अप लाइन पर आ रही ब्रहमापुत्र मेल कि चपेट में आने से डीगरी गांव के पास गैंग मैन की मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। 

स्टेशन मास्टर गनेश सिंह ने बताया कि अप लाइन पर 05955 ब्रहमापुत्र मेल 15.37 मिनट पर निकल रही थी। इसी बची डाउन लाइन पर 02797 सिकन्द्राबाद एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। इसी में घबरा कर गैंगमैन ट्रेन कि चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। उसकी पहचान रेलवे कर्मी लाल बहादुर यादव पुत्र स्व. नन्दन यादव उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम भरतपूरा पोस्ट थाना जीवी इंगर कार्यर्वरा जिला सिवान बिहार का रहने वाला था। जिला चंदौली सीमा अंतर्गत इलाइची पुर डिग्री गांव के पास कार्य कर रहा था। मृतक इंजीनिरिंग विभाग रेलवे ट्रैक मैंन का काम कर रहा था।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार