भदोही में मंदिर परिसर के कुएं में तीन दिन से घर से गायब वृद्ध का उतराया मिला शव



जनसन्देश न्यूज

गोपीगंज/भदोही। नगर के खड़हट्टी महाल से सोमवार को गायब हुए वृद्ध छोटेलाल गुप्त का शव मिर्जापुर रोड स्थित गणेश मंदिर परिसर स्थित कुएं में देखा गया। पुजारी की नजर कुएं में उतराए शव पर पड़ी तो स्थानीय सभासद के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई।

घटना के बारे में बताया जाता है कि नगर के खड़हट्टी मोहाल निवासी 65 वर्षीय छोटे लाल गुप्ता 14 दिसंबर को प्रति दिन की तरह देर शाम घर से निकले थे। उसके बाद वापस घर नहीं पहुंचे तो परिजन परेशान होकर उनकी काफी तलाश की। कुछ पता न लगने पर मंगलवार को गोपीगंज थाने में गुमशुदगी की तहरीर भी दी गई थी। 

बुधवार को कुछ लोगों ने गणेश मंदिर परिसर में स्थित कुएं में उतराया शव देखा तो उनकी पहचान छोटे लाल गुप्ता के रुप में हुई। जिसकी सूचना परिजनों समेत स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कुएं से बाहर निकलवाया। वहीं परिजनों की मानें तो छोटेलाल का कई मुकदमा पटीदारों से चल रहा था, जिसको लेकर वो काफी परेशान रहा करते थे। बताते चलें कि मृतक को तीन  पुत्र हैं। वहीं उक्त घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो