चंदौली, बलिया और सोनभद्र के एसपी का हुआ स्थानांतरण, ये बनाये गये नये एसपी
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। कानून व्यवस्था के सुचारू संचालन को लेकर शासन स्तर से मंगलवार को 19 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया। जिसमें पूर्वांचल के भी तीन जिलों के पुलिस अधीक्षकों का तबादला हुआ।
पूर्वांचल में चंदौली, सोनभद्र और बलिया जिले के पुलिस अधीक्षकों को स्थानांतरण हुआ। जिसमें चंदौली एसपी हेमंत कुटियाल को एसपी बलरामपुर बनाते हुए चंदौली के नये एसपी के रूप में अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट अमित कुमार को बनाया गया।
इसी प्रकार बलिया के एसपी देवेन्द्र नाथ की जगह अमरोह के पुलिस अधीक्षक विपिन टांडा को बलिया का नया एसपी बनाया गया है। इसी प्रकार कन्नौज एसपी अमरेन्द्र प्रताप सिंह को सोनभद्र का नया एसपी बनाया गया।