गाजीपुर में पासपोर्ट बनवाने जा रहे दो भाइयों को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत, परिजनों में कोहराम
अजय सिंह उर्फ राजू
दुल्लहपुर/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के बखरा गांव स्थित दुर्गा मंदिर के पास सोमवार की सुबह सात बजे अज्ञात ट्रक के धक्के से बाइक से वाराणसी पासपोर्ट लेने जा रहे दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई।
क्षेत्र के सिखड़ी गांव निवासी धर्मेंद्र यादव तथा उनके चचेरे भाई लालू यादव बनारस पासपोर्ट आॅफिस पासपोर्ट बनवाने जा रहे थे। घर से कुछ ही दूरी पर अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दिया। घायल अवस्था में परिजन दोनों को लेकर गाजीपुर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां धर्मेन्द्र की मौत हो गई थी। जबकि लालू को स्थिति गंभीर देखकर चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
ट्रामा सेंटर में पहुंचने से पहले ही लालू की मौत हो चुकी थी। जबकि लालू भर्ती होने के कुछ ही देर बाद दमतोड़ दिए। तीन भाइयों व छह बहनों में सबसे बड़े धर्मेंद्र मुंबई में रहकर रोजी रोटी कमाते थे। जबकि लालू रोजगार न मिलने पर अब बाहर जाकर रोजी-रोटी कमाने की सोच रहे थे। चचेरे भाई लालू उर्फ चन्द्रजीत पुत्र राजदेव यादव चार भाइयों व एक बहनों में दूसरे नंबर पर थे।
घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। दोनों भाइयों की शादी हो 2 साल व 3 साल हो चुकी थी। लालू की एक साल की पुत्री जबकि धर्मेंद्र की 6 माह की पुत्री है। मृतक धर्मेन्द्र की पत्नी सुनीता देवी और उसकी माँ तारा देवी और दूसरा मृतक लालू उर्फ चन्द्रजीत पुत्र राजदेव यादव व पत्नी पूजा देवी तथा माँ शनिचरी देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। वही मौके पर मृतक के घर आस-पास की महिलाएं दहाड़े मारकर दोनों की मौत पर ढाढ़स बंधा रहे थे।
दोनों चचेरे भाइयों की मौत के बाद दोनों का पोस्टमार्टम बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में कराया गया। अभी शव घर नहीं पहुंचा है। शव भोर तक घर तक आने की उम्मीद है। दुल्लहपुर एसओ जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी हुई है। लेकिन अभी तक परिजनों के तरफ से कोई भी तहरीर नहीं मिला है। तहरीर मिलने के बाद दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जिस वाहन से दोनों जा रहे थे। वह मृतक लालू के बहन की शादी में दहेज में देने के लिए खरीदी गई थी।