रुद्र ‘येशु’ में बनेंगे ‘किंग एंटिपस’
जनसंदेश न्यूज़
इंदौर। बॉलीवुड और टेलीविजन के मशहूर बाल-कलाकार रुद्र सोनी जल्द ही एण्डटीवी के शो ह्ययेशुह्य में मुख्य नकारात्मक भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इससे पहले वह बड़े बजट वाली फिल्मों और प्रसिद्ध टेलीविजन शोज में नजर आ चुके हैं। इस नये शो में रुद्र किंग एंटिपस की भूमिका अदा करते नजर आएंगे, जो राजा हेरोड का बेटा है।
रुद्र सोनी ने कहा कि शायद बहुत ही कम लोग इस सच्चाई से परिचित हैं कि किंग एंटिपस अपने पिता राजा हेरोड की तुलना में अधिक ईष्यार्लु और कट्टरपंथी था। यह किरदार निश्चित रूप से बहुत ही चुनौतीपूर्ण है लेकिन उतना ही दिलचस्प भी है। मैंने इस किरदार की बारीकियों को समझने के लिए उनके बारे में पढ़ना शुरू कर दिया है। हमने शूटिंग शुरू कर दी है, और मैं मुझे शो आॅन-एयर जाने का बेसब्री से इंतजार है।
एण्ड टीवी पहली बार हिंदी के सामान्य मनोरंजन चैनल पर येशु की एक अनकही, अनसुनी कहानी लेकर आ रहा है। इसके निमार्ता है अरविंद बब्बल प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड। येशु विशेष रूप से एक परोपकारी बच्चे की कहानी है जो सिर्फ अच्छाई करना चाहता है और अपने आसपास खुशियां फैलाता है। सभी के लिए उसका प्यार और करुणा उन बुरी, शैतानी शक्तियों के लिये बिल्कुल विपरीत हैं, जो उनके जन्म और बचपन के दौरान मौजूद थीं। अपने परिवार और समाज पर होने वाले अत्याचारों ने उन्हें काफी प्रभावित किया।
दूसरों की मदद करने और उनके दर्द को कम करने की कोशिश अक्सर उन्हें उस राह पर ले जाती थी जहां वह निश्चित रूप से आहत होते थे और न सिर्फ उत्पीड़कों बल्कि एक बड़ी संख्या में लोगों द्वारा भी उनकी निंदा की जाती थी। लेकिन आखिरकार ये चीजें भी उन्हें उनके रास्ते पर चलने से नहीं रोक पाईं। येशु की कहानी अच्छाई बनाम बुराई के बीच की सिर्फ एक आदर्श कहानी ही नहीं है, बल्कि यह येशु और उनकी समर्थक एवं मार्गदर्शक बनीं उनकी मां के बीच के खूबसूरत रिश्ते को भी दशार्ता है।