यूपी-बिहार सीमा पर स्थित बीयर की दुकान पर युवक की गोली मारकर हत्या



जनसंदेश न्यूज़

बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चैकी चांददियर अंतर्गत उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित उप्र में सरकारी बीयर की दुकान पर व गुरुवार की शायं एक साथ बैठकर बीयर पीने के दौरान एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर बैरिया पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या में शामिल लोगों  की तलाश जारी है।

बैरिया थाना क्षेत्र के चैकी चांददियर इलाके में जयप्रकाश सेतु के पहले सरकारी बीयर की दुकान संचालित है। जहां तीन लोग एक साथ बैठकर बीयर पी रहे थे। पीने के दौरान हुई नोक झोक व गरमा गरमी बहस  में एक युवक ने तमंचा निकाल कर दूसरे युवक पर फायर कर दिया। जिससे छपरा जनपद अंतर्गत एकमा निवासी सोनू सिंह 25 वर्ष पुत्र मनोज सिंह की मौत हो गई। 

घटना के बाद वहां सन्नाटा छा गया। घटना की सूचना पर एसएचओ संजय त्रिपाठी चैकी इंचार्ज चांददियर सूरज सिंह मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में ले लिया। घटना का कारण क्या है। इसकी जांच पड़ताल पुलिस ने शुरू कर दी है।मौके पर क्षेत्राधिकारी बैरिया आरके त्रिपाठी ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है। एसएचओ ने बताया कि हत्या कैसे और क्यो हुई? कारण क्या है? यह जांच पड़ताल का विषय है। फिलहाल मृतक के घर वालों से संपर्क किया जा रहा है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस लगी हुई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार