गड्ढे से परेशान जनता के साथ धरने पर बैठे पार्षद, नगर आयुक्त के आश्वासन पर माने



जनसंदेश न्यूज़

वाराणसी। पांडेपुर हुकूलगंज मार्ग ताड़ीखाना तिराहे के पास से दुर्गा मंदिर तक तीन स्थानों पर महीनों से पेयजल की पाइप लाइन फटने के कारण जहां रोज हजारों लीटर पानी बह जा रहा है। वहीं समूचे हुकुलगंज में बदबूदार पानी की आपूर्ति हो रही है, हमेशा पानी निकलने के कारण रोड भी लगभग 2 फीट धंस गया है। जिसके कारण कई बार टेंपो और बाइक सवार पलट जाते हैं, उनको चोटे भी आती है। 

आये दिन हो रहे एक्सीडेंट से परेशान क्षेत्रीय पार्षद बृजेश चन्द्र श्रीवास्तव  समर्थकों के साथ रोड पर धरना देने के लिए उतर आये। जब इसकी सूचना नगर आयुक्त गौरांग राठी को हुई, तब उन्होंने पार्षद बृजेश चन्द्र श्रीवास्तव को फोन कर धरना ना देने की बात कही और आश्वासन भी दिया। आज रात में रोड के पाइप लाइन की लीकेज को बनवा दिया जाएगा। 

आश्वासन के बाद क्षेत्रीय पार्षद ने उनसे यह कहा यदि आज पाइपलाइन और गड्ढा सही नहीं हुआ तो कल हम धरने पर अवश्य बैठ जाएंगे। उसके कुछ समय बाद ही मौके पर पहुंचे जलकल विभाग के एक्स ई एन  आर एस सिंह जनता को आश्वासन देते हुए रात को पाइप लाइन दुरुस्त करने को कहा। 

वहीं पार्षद का कहना था कि यह पाइप लाइन 2 महीने पहले भी सही कराया गया था। 2 महीने बीतने के बाद ही फिर से फट गया और रोड बैठ गया। जिसके कारण क्षेत्रीय जनता को गंदे पानी की आपूर्ति के साथ ही बहुत सारी समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं, यदि कल तक यह रोड और पाइप लाइन दुरुस्त नहीं किया जाएगा। तो हम धरने के लिए बाध्य होंगे। 

धरने में बैठे लोगों में पार्षद बृजेश चन्द्र श्रीवास्तव, शिव शंकर यादव, संतोष सेठ, नीरज सोनकर, सुनील कुमार सौरव, मनोज यादव, मोहम्मद आसिफ, असलम मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार