बसपा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे बसपा नेता
जनसन्देश न्यूज
भदोही। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मदारीपुर के पास ट्रेन की चपेट में आने से रविवार को बहुजन समाज पार्टी के नेता की मौत हो गई। उनके मौत की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नगर के मोहल्ला पचभैया निवासी जावेद खां उर्फ जब्बू (52 वर्ष) पुत्र स्व. अब्दुल रशीद खां सुबह के समय घर से नाश्ता कर निकले थे। लोगों की मानें तो वह नाश्ता करने के बाद प्रतिदिन मदारीपुर से रेलवे ट्रैक पकड़कर बड़ी बाग टहलने के लिए जाते थे। किसी ट्रेन की जद में आने से उनकी मौत हो गई। वे बहुजन समाज पार्टी के नेता थे। जो पार्टी का जिला कोषाध्यक्ष भी रह चुके थे। इधर कुछ सालों से उनकी दिमागी हालत भी ठीक नहीं थी। बसपा नेता के मौत की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। मृतक को एक 14 वर्ष का पुत्र व 7 वर्ष की पुत्री है। घटना की जानकारी मिलते ही समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष मो. आरिफ सिद्दिकी, सभासद दानिश सिद्दीकी, इद्रीश खां, अब्बास जाफरी, शहाबुद्दीन खां उर्फ सब्बू, हाजी इमाम बेग, हाजी इरशाद खां उर्फ पप्पू अकील खां, अरसलान खां, जफर आदिल खां, राजू खां, सहित काफी संख्या में लोग पहुंच गए थे।