गाजीपुर में जीजा के सामने साले ने गंगा में लगाई छलांग, प्रेम प्रसंग में जान देने की चर्चा



आकाश बरनवाल

सैदपुर/गाजीपुर। नगर स्थित गंगा नदी पर बने पुल से शुक्रवार की सुबह युवक ने अपने जीजा के सामने ही आत्महत्या की नीयत से गंगा में छलांग दी। जिसके बाद मौके पर हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों से उसकी तलाश शुरू करा दी। 

क्षेत्र के रिस्ती गांव निवासी अंकित तिवारी 23 पुत्र संजय तिवारी दो भाइयों में बड़ा था। शुक्रवार की सुबह वो अपने दूर के रिश्ते में जीजा लगने वाले बरहपार निवासी शैलेन्द्र पांडेय से कहा कि उसे सैदपुर में कुछ काम है, साथ चलिए। जिस पर शैलेन्द्र उसके साथ बैठकर आया। सैदपुर में वो आकर पुल पर जाने लगा तो शैलेन्द्र ने पूछा कि वो अपने मारूफपुर स्थित रिश्तेदारी में जा रहा है क्या, इस पर अंकित ने कहा कि नहीं, पुल पर एक लड़का आ रहा है उसी से मिलना है। 

इसके बाद दोनों पुल पर चले गए। बीच में पहुंचने पर उसने बाइक रोकी और उतरकर किसी से फोन पर बात करने लगा। कुछ देर बात करने के बाद उसने जेब से रुपये निकाले और जीजा को देकर कहा कि इसे रखिये, शायद मेरी जेब फटी है। इसके बाद उसने अपना मोबाइल देकर कहा कि मेरी फोटो खींचिए। इसके बाद वो मोबाइल देकर कुछ दूर गया और जैसे ही जीजा ने फोटो खींचना चाहा, उसने उनके सामने ही गंगा में छलांग लगा दी। 

ये देखकर जीजा शोर मचाने लगा लेकिन बाइक चलाने न आने के चलते वो किनारे पर जाकर मछुआरों को नहीं बुला सका। इधर मौके पर भीड़ जुट गई। जिसके बाद पहुंची डायल 112 पीआरवी व पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों से शव की तलाश शुरू कराई लेकिन शव बरामद नहीं हो सका। इधर घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। प्रत्यक्षदर्शी जीजा का भी रो-रोकर बुरा हाल था। जीजा बार बार बोल रहा था कि अगर उसे शक भी होता तो वो उसे यहां नहीं आने देता। वहीं आशंका जताई जा रही है कि सम्भवतः उसने प्रेम प्रसंग में ऐसा किया है। हो सकता है कि कूदने के पूर्व उसने किसी लड़की से ही बात किया हो और कुछ विवाद होने पर ऐसा कदम उठाया हो।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार