भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर किसान सम्मान संवाद कार्यक्रम में जुटे सैकड़ों किसान



आरिफ हाशमी

धानापुर (चंदौली)। स्थानीय ब्लाक परिसर में शुक्रवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किसान सम्मान संवाद कार्यक्रम में सैकड़ों किसानों ने जुट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद को सुना। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह की पत्नी किरन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हितों के लिए निरंतर प्रयास कर रही। उनके खातों में सीधे पैसे भेजे जा रहे हैं। जिससे वो अपनी खेती किसानी में उसका प्रयोग कर सके। लेकिन कुछ लोगो ने उनमें भ्रम पैदा कर दिया है। लेकिन अब किसान उस भ्रम से निकल कर ये जान चुका है कि केंद्र और राज्य सरकार का हर कदम किसान हित में है। 

इस दौरान मुख्य रूप भाजपा के जिला महामंत्री सुजीत जायसवाल,कमलाकांत मिश्रा, हृदय नारायण तिवारी, रामजी तिवारी, सत्यवान मौर्या, हरिबंश उपाध्याय, रामजी मिश्रा, हरिद्वार मिश्रा, अन्नू सिंह, सूबेदार प्रधान, विमल सिंह दादा, रविंदर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सदस्य उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय भारत सरकार देवेंद्र प्रताप सिंह ने किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार