भारत के नाम रहा दूसरे टेस्ट का पहला दिन, ताश के पत्तों की तरह ढही आस्ट्रेलियाई टीम



जनसंदेश न्यूज़

नई दिल्ली। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव हुए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। 

भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए और टीम पहली पारी में महज 195 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है। टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने चार और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट अपने नाम की। भारत की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बनाए। टीम की तरफ से अपना डेब्यू कर रहे शुभमन गिल 28 और पुजारा 6 रन बनाकर नॉटआउट रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार