सेटेलाइट से निगेहबानी में पराली जलाने के 61 मामले आये सामने, 37 किसानों पर मुकदमा दर्ज, एक लेखपाल निलंबित



जनसंदेश न्यूज़

चंदौली। सख्ती के बाद भी पराली जलाने की घटना में कमी आती नहीं दिख रही। जिले के 37 किसानों पर पराली जलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं एक लेखपाल को निलंबित भी कर दिया गया। राजस्व कर्मियों ने किसानों पर एक लाख से अधिक का जुर्माना लगाया। इसके अलावा दो लेखपालों और कृषि विभाग के दस प्राविधिक सहायकों पर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है। 

सेटेलाइट द्वारा पराली जलाने की की जा रही निगेहबानी में जनपद के  सदर और सकलडीहा तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पराली जलाने के कुल 61 मामले संज्ञान में आए। अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के बाद राजस्व कर्मियों ने संबंधित थानों में पराली जलाने के आरोप में किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक लाख से अधिक का जुर्माना लगाया।

एसडीएम सदर विजय नारायन सिंह ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एक लेखपाल को निलंबित करने के साथ दो के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की। वहीं कृषि उपनिदेशक राजीव कुमार भारती ने धानापुर, सकलडीहा, सदर और बरहनी विकास खंड में तैनात दस प्राविधिक सहायकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई किया है। कहा कि धान की फसल कंबाइन हार्वेस्टर से कटवाने के दौरान सुपर एसएमएस, हैपीसीडर, पैडी स्ट्रारीपर का प्रयोग करें। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार