मऊ को सीएम ने दी सौगात, 136 करोड़ की 27 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास, बोले, यूपी की अर्थव्यवस्था का रीढ़ बनेगा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे
बोले, बिना भेदभाव सबका विकास करना ही सरकार का लक्ष्य
जनसंदेश न्यूज़
मऊ। विकास शासन की प्राथमिकता है, गरीब से गरीब व्यक्ति को योजना का लाभ दिया जाना ही सरकार का लक्ष्य है। सबका साथ-सबका विकास के लक्ष्य के साथ बिना भेदभाव विकास करना ही भाजपा सरकार की प्राथमिकता रही है। यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कलेक्टेªट परिसर में आयोजित कल्याणकारी योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पौने चार वर्ष में हमारी सरकार द्वारा 3.75 लाख युवाओं को रोजगार दिया गया। हमारी सरकार द्वारा हर किसान को बीज, खाद, हर व्यापरी को सुरक्षा, महिलाओं को सुरक्षा प्रदान किया जा रहा है। विकास के कार्य तेजी से बढाकर विभिन्न योजनाओं को लागू कर राज्य को सबसे विकसित राज्य बनाने की ओर हम अग्रसर हो रहें है। कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वी उत्तर प्रदेश अर्थव्यवस्था के रीड़ बनेगा पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस एक्सप्रेसवे से नये रोजगार के साधन पहुचेंगे, जिससे युवाओं का पलायन रूकेगा।
सीएम ने कहा कि किसानों को उनकी उपज का एवं गन्ना मूल्यों का भुगतान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जा रहा है कृषि बिल पास किया गया है जिससे किसान अपना अनाज कहीं भी बेच सकता है। इससे किसानांे को विचैलियों से मुक्ति मिलेगी एवं उनकी आय दुगुनी होगी तथा एमएसपी बन्द नही होगा, मण्डिया बन्द नही होंगी जहाॅ अधिकतम मूल्य मिलेगा, किसान वहां अपना उपज बेज सकेगा।
136 करोड़ की 27 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 16 परियोजनाओं का लोकार्पण जिसकी कुल लागत 60.75 करोड़ एवं 11 परियोजनाओं का शिलान्यास जिसकी कुल लागत 75.6018 करोड़ का रिमोट दबाकर किया गया। इसके साथ ही 12 विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत 34 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर मंत्री दारा सिंह चैहान, प्रभारी मंत्री सुरेशा पासी, विधायक मु0बाद श्रीराम सोनकर, विधायक घोसी विजय राजभर, विधान परिषद सदस्य यशवन्त सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धर्मेन्द्र सिंह, जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्त, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, उप पुलिस महानिरीक्षक सुभाष दूबे, जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल, पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं लाभार्थी उपस्थित रहें।
ढाई घंटा विलंब पहुंचे सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रोटोकॉल के मुताबिक सुबह 11ः50 बजे आना था, परंतु मौसम खराब होने की वजह से मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर 2ः15 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरा। इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मी इधर-उधर दौड़ते नजर आए।
सभा के दौरान दिखा कोविड-19 का पालन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित सभा स्थल पर कोविड-19 का पालन कराने हेतु चिकित्सा विभाग की टीम मुस्तैद रही। आने वाले सभी लोगों को मास्क तथा सैनिटाइजर से हाथ साफ करवाया जा रहा था। बिना माॅस्क के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा था।