बीएचयू में 103 वर्षीय मरीज ने दी कोरोना को मात, कोविड वॉर्ड से मिली छुट्टी



विजय सिंह

वाराणसी। वैश्विक महामारी कोविड 19 के खिलाफ चल रही जंग में कोरोना योद्धाओं की कहानियां नई ऊर्जा व उत्साह तो देती ही हैं। सकारात्मकता का वातावरण भी पैदा करती हैं। इसी कड़ी में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित सर सुन्दरलाल अस्पताल के कोविड वॉर्ड में भर्ती तकरीबन 103 वर्षीय मरीज शिव शंकर भारती ने कोरोना को मात दी है। जिसके बाद आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 

कोविड नोडल अधिकारी प्रो. के. के. गुप्ता ने बताया कि मरीज को पुणे में एक अस्पताल में इलाज के दौरान कोविड-19 संक्रमण हो गया था। जिसके बाद उन्हें सर सुन्दरलाल अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में भर्ती किया गया था। जहां उचित उपचार मुहैया कराया गया। उत्तम चिकित्सकीय सेवा व देखरेख के परिणामस्वरूप मरीज ने अंततः कोरोना को मात दी, जिसके बाद आज उन्हें छुट्टी मिल गई।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार