Posts

Showing posts from December, 2020

ग्रेडिंग के लिए आंकड़ों को दुरुस्त करने में जुटा संस्कृत विश्वविद्यालय

Image
विद्यार्थियों का मोबाइल नंबर व मेल नए सिरे से किया जा रहा अपडेट विश्वविद्यालय फरवरी में नैक को भेजेगा सेल्फ स्टडी रिपोर्ट  मनोज कुमार वाराणसी। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय प्रशासन इन दिनों अपने पांच साल के आंकड़ों को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। छात्रों के मेल व मोबाइल नंबर के साथ-साथ पिछले पांच सालों के सभी आंकड़ों को एक बार फिर जुटाया जा रहा है। जिससे विश्वविद्यालय इन आंकड़ों को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यापन परिषद (नैक) को ग्रेडिंग हेतु भेज सकें।  दरअसल संस्कृत विश्वविद्यालय को नैक से पांच वर्षों के लिए प्राप्त ‘ए’ ग्रेडिंग दिसंबर 2019 को समाप्त हो गया। जिसके नवीनीकरण के लिए विश्वविद्यालय ने प्रयास तेज कर दिया है। कुलपति प्रो. राजाराम शुक्ल की अध्यक्षता में हुई आइक्यूएसी की बैठक में नैक को फरवरी में एसएसआर (सेल्फ स्टडी रिपोर्ट) भेजने का निर्णय लिया है। वहीं नैक की टीम से अप्रैल-मई महीने में निरीक्षण कराने की योजना है। विश्वविद्यालय ने नैक टीम के निरीक्षण करने से पहले माक ड्रिल कराने का निर्णय लिया है। ताकि निरीक्षण के पहले जो भी कमियां हो दूर किया जा सके।  ग्रे...

काशी विद्यापीठ ने अभ्यर्थियों को दिया गंगापुर में प्रवेश का विकल्प

Image
मुख्य परिसर में प्रवेश ना हो पाने वाले अभ्यर्थियों के पास मौका सैकड़ों अभ्यर्थियों का साल बर्बाद होने से बचेगा मनोज कुमार गुप्ता वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्नातक व स्नातकोत्तर अभ्यर्थियों का साल बर्बाद ना हो इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहल करते हुए उन्हें उन्हें गंगापुर परिसर में प्रवेश हेतु विकल्प खोल दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन के इस प्रयास से सैकड़ों विद्यार्थियों को राहत मिली है। वहीं मुख्य परिसर में प्रवेश के इच्छुक छात्रों को झटका भी लगा है।  महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातक व स्नातकोत्तर की कक्षाओं में प्रवेश का कार्य चल रहा है। ज्यादातर कक्षाओं में लगभग दाखिले का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब कुछ ही सीटों पर प्रवेश होना बाकी है। जिससे मुख्य परिसर में प्रवेश पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों को झटका लगा है। वहीं दूसरी तरफ काशी विद्यापीठ के गंगापुर परिसर की यूजी-पीजी की कक्षाओं में अभी भी लगभग 50 फीसदी सीटें रिक्त हैं। जिसे देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहल करते हुए विश्वविद्यालय में आवेदन करने वाले छात्रों को गंगापुर परिसर में प्रवेश लेने का विकल्...

‘छोरियां छोरों से कम नहीं’ प्रेरणादायक और मनोरंजक कहानी

Image
डाॅ. दिलीप सिंह इंदौर। चूल्हे चैके से बढ़कर होती हैं छोरियां... इसी संदेश के साथ जी अनमोल सिनेमा आपके लिए लेकर आया है श्छोरियां छोरों से कम नहीं होतीं का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, जिसमें हरियाणा की एक प्रेरणादायक कहानी है। अपने नए साल की शुरूआत कीजिए एक यंग लड़की के हौसले की कहानी के साथ, जो अपने खुद के पिता के विरोध साथ-साथ तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए अपने सपने पूरे करती है और यह साबित करती है कि वो भी अपने परिवार का सहारा बन सकती है।  वो एक आईपीएस आॅफिसर बनने के लिए डटकर आगे बढ़ती है। वो ना सिर्फ अपने परिवार को गर्व कराती है, बल्कि अपने कस्बे की दूसरी लड़कियों के लिए भी एक मिसाल बनकर उभरती है।सतीश कौशिक, रश्मि सोमवंशी और अनिरुद्ध दवे की बेहतरीन परफॉर्मेंस वाली फिल्म श्छोरियां छोरों से कम नहीं होतींश् का निर्देशन राजेश बब्बर ने किया है। तो आप भी जी अनमोल सिनेमा पर ट्यून इन कीजिए और रविवार 3 जनवरी को दोपहर 12 बजे, छोरियां छोरों से कम नहीं होतीं की यह प्रेरणादायक कहानी जरूर देखिए।  वो हरियाणा के एक छोटे-से शहर में बड़ी हुई है, जहां लोग रूढ़िवादी सोच रखते हैं। वो एक अच्छी स्टूडे...

यूपी-बिहार सीमा पर स्थित बीयर की दुकान पर युवक की गोली मारकर हत्या

Image
जनसंदेश न्यूज़ बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चैकी चांददियर अंतर्गत उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित उप्र में सरकारी बीयर की दुकान पर व गुरुवार की शायं एक साथ बैठकर बीयर पीने के दौरान एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर बैरिया पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या में शामिल लोगों  की तलाश जारी है। बैरिया थाना क्षेत्र के चैकी चांददियर इलाके में जयप्रकाश सेतु के पहले सरकारी बीयर की दुकान संचालित है। जहां तीन लोग एक साथ बैठकर बीयर पी रहे थे। पीने के दौरान हुई नोक झोक व गरमा गरमी बहस  में एक युवक ने तमंचा निकाल कर दूसरे युवक पर फायर कर दिया। जिससे छपरा जनपद अंतर्गत एकमा निवासी सोनू सिंह 25 वर्ष पुत्र मनोज सिंह की मौत हो गई।  घटना के बाद वहां सन्नाटा छा गया। घटना की सूचना पर एसएचओ संजय त्रिपाठी चैकी इंचार्ज चांददियर सूरज सिंह मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में ले लिया। घटना का कारण क्या है। इसकी जांच पड़ताल पुलिस ने शुरू कर दी है।मौके पर क्षेत्राधिकारी बैरिया आरके त्रिपाठी ने पहुंचकर घटनास्थल का ...

बेकाबू ट्रक ने वृद्ध को रौंदा, मौत, परिजनों में कोहराम

Image
अजय सिंह उर्फ राजू (गाजीपुर)। कोतवाली थाना क्षेत्र के आलमपट्टी चैराहे पर ट्रक की चपेट में आने वृद्ध की मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी विमल कुमार मिश्रा मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया।  एसएचओ ने बताया कि कपिलदेव कनौजिया उम्र लगभग 55 वर्ष स्व. निरु कन्नौजिया  निवासी नोनहरा मुख्यालय पर बाजार करने आया था। वह मार्केट कर पैदल आलमपट्टी चैराहे पर वाहन पकड़े जा रहा था। चैराहे के करीब रौजा की तरफ से जा रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक में वाहन फरार हो गया। जिसे कठवामोड चैकी पर पकड़ लिया गया है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। घटना की जानकारी होते ही जहाँ परिवार में कोहराम मच गया। वही परिजनों ने वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी।

नया साल....एक नई किरण: आयुषी तिवारी

Image
हर साल की तरह इस साल भी एक नई उम्मीद, आकांक्षाओ को और जोश के साथ बीते साल को अलविदा कह एक नए साल में प्रवेश करते हैं। हम सबको नये साल में एक नई उम्मीद की किरण दिखती है कि जो कुछ हम इस वर्ष पूरा न कर पाए, या जो वादे अधूरे रह गए वो शायद हम इस नए वर्ष में पूरा कर सके। बीते हुए साल में कुछ अच्छे तो कुछ बुरे सफर से होकर हम इस साल में प्रवेश कर रहे हैं हम सबके मन में नवीन कल की एक उम्मीद रहती है। भारतीय कैलेंडर के अनुसार चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा से नए साल को माना जाता है लेकिन अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 1 जनवरी से नए साल का आरंभ माना जाता है। आधिकारिक रूप से भी हम 1 जनवरी से ही नवीनकृत होते हैं। बहुत सारी मान्यताएं हैं। जिसके आधार पर हम नए वर्ष को मनाते हैं। नए वर्ष में एक अलग उमंग, एक नई आश, कुछ न कुछ नया होने और करने की आशा रखते हैं। मान्यताएं चाहें जो भी हो पर नया का अर्थ होता है ...नई पहल....एक शुरुआत। नये वर्ष के दिन कुछ नया हो न हो पर एक नये जोश से भरा होता है हमारा मन इसलिए नये वर्ष को सार्थक बनाने के लिए हमें कुछ नया जरूर करना चाहिए। जिससे हम एक सकारात्मक ऊर्जा के साथ नए साल का आग...

बोर्ड परिक्षाओं को लेकर खत्म हुआ संशय, सरकार ने जारी की परीक्षा की तिथि

Image
तारीख को लेकर चल रही उहापोह की स्थिति खत्म   निशंक ने बताया कि तय समय पर होंगी परीक्षाएं जनसंदेश न्यूज़ (नई दिल्ली)। कोरोना के कारण बंद चल रहे स्कूलों के कारण बोर्ड परीक्षा की तारीख को लेकर चल रही उहापोह की स्थिाति गुरुवार को खत्म हो गई। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाएं चार मई से शुरू होगी। एक मार्च से प्रैक्टिंकल एक्जाम होंगे। एक मार्च से प्रैक्टि कल एक्जिाम होंगे। मंत्री निशंक ने बताया कि 10 वीं और 12वीं की परीक्षा चार मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेंगी। 15 जुलाई तक बोर्ड परीक्षा के नतीजे आएंगे। 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षा मार्च से शुरू होगी। परीक्षाएं सामान्य तरीके से ही होंगी। आॅनलाइन परीक्षा नहीं होगी। बता दें कि लंबे समय से बोर्ड परीक्षा की तारीख को लेकर चल रही संशय की स्थिति आज खत्म हो गई है। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में लाखों बच्चे एक्जाम देते हैं। इस बार कोरोना के कारण मार्च के बाद से ही केंद्र की पीएम मोदी सरकार ने देश में लॉकडाउन लगा दिया था। इसके बाद से ही स्कूल कॉलेजों में पढ़ाई बंद हो गई है। सभी बच्चेश् आॅनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। इस कार...

यूपी में 17 आईएएस के तबादले के बाद अब 10 पीसीएस अफसरों का भी हुआ स्थानांतरण

Image
जनसंदेश न्यूज़ लखनऊ। यूपी में 17 आईएएस के तबादले के तुरंत बाद प्रदेश सरकार ने 10 पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले की है। शशिभूषण राय को लखनऊ का नया सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। राजस्व परिषद लखनऊ में संबद्ध उप जिलाधिकारी विजय प्रकाश तिवारी को कानपुर देहात में उपजिलाधिकारी बनाया गया है।   अमेठी में डिप्टी कलेक्टर रामशंकर-। को विशेष कार्याधिकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण के पद पर तैनाती दी गई है। आनंद कुमार सिंह डिप्टी कलेक्टर कानपुर देहात को लखनऊ विकास प्राधिकरण में नजूल अधिकारी बनाया गया है। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अमेठी वंदिता श्रीवास्तव को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गौतमबुद्ध नगर के पद पर तैनाती दी गई है।  नगर मजिस्ट्रेट लखनऊ सुशील प्रताप सिंह को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमेठी के पद पर भेजा गया है। उप जिलाधिकारी सीतापुर शशिभूषण राय को नगर मजिस्ट्रेट लखनऊ बनाया गया है। नगर मजिस्ट्रेट जौनपुर सहदेव कुमार मिश्रा को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बुलंदशहर के पद पर तैनाती दी गई है। उप जिलाधिकारी कानपुर नगर अनिल कुमार अग्निहोत्री को नगर मजिस्ट्रेट जौनपुर बन...

यूपी में चंदौली, मिर्जापुर सहित 11 जिलाधिकारियों का तबादला, तीन एडीएम के भी ट्रांसफर, देखें पूरा लिस्ट

Image
संजीव सिंह को हटाकर चंदौली का डीएम बनाया गया  मीरजापुर के डीएम हटाए गए, प्रवीण कुमार लक्ष्कार बने जिलाधिकारी    अभिषेक सिंह द्वितीय को सोनभद्र का नया डीएम बनाया गया जनसंदेश न्यूज़ लखनऊ। प्रदेश सरकार ने 11 जिलों के डीएम सहित 17 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। गोंडा में माकंर्डेय शाही व बलरामपुर में श्रुति को नए जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा श्रुति को बलरामपुर का जिलाधिकारी बनाया गया। कृष्णा करुणेश को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर तैनाती दी गई है। वह बलरामपुर के जिलाधिकारी थे।  गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कंचन वर्मा को उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन लखनऊ का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। कंचन वर्मा शुक्रवार को सचिव पद पर पदोन्नत हो रही है। गोंडा के जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल को हटाकर  प्रतापगढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है। विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा मार्कण्डेय शाही गोंडा के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं। हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार लक्ष्कार भी हटा दिए गए हैं। उन्हें मीरजापुर का नया जिलाधिकारी बना...

धारदार हथियार से किसान की निर्मम हत्या, सड़क पर मिला खून से लथपथ शव

Image
जनसंदेश न्यूज़ (आजमगढ़)। धारदार हथियार से जिले में एक किसान की हत्या कर दी गई।  खून से लथपथ किसान की लाश सड़क पर मिलने से हड़कंप मच गया है। आक्रोशित परिजनों ने रोड को चक्काजाम कर दिया। पीड़ित हत्यारों की गिरफ्तार की मांग कर रहे हैं। सूचना के मुताबिक किसान राकेश कुमार सिंह (40) पुत्र राजबहादुर सिंह दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन गांव का निवासी है। जिसकी धारदार हथियार से हत्या की गई है। उनका शव गुरुवार सुबह मार्टीनगंज-दीदारगंज रोड पर कोटियापुरा गांव के पास सड़क के किनारे मिला। उसके शरीर पर कई जगह जख्मों के निशान मिले हैं, जिनसे लग रहा है उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। शरीर से खून बह रहा था, जिस कारण शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। मृतक ग्राम प्रधान हेमलता सिंह के परिवार से संबंध रखता है, इस वजह से मर्डर मिस्ट्री और गहरा गई है। परिजनों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जैगहा मोड़ पर जाम लगा दिया। हालांकि पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश कर रही है। पूछताछ के लिए एक को हिरासत में भी लिया है। सूचना पर एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए थे और ग्रामीणों को समझा रहे थ...

दुष्कर्म के आरोपी गायत्री प्रजापति सहित करीबियों की ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, मिले 11 लाख पुराने करेंसी

Image
जनसंदेश न्यूज़ (लखनऊ)। दुष्कर्म मामले में आरोपी और सपा सरकार में कद्दावर मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति के घर और ऑफिस समेत अन्य ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा की गई छापेमारी में कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को ईडी ने गायत्री प्रजापति, उनके बेटे और करीबियों के घर व दफ्तर समेत 7 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे थे। सूत्रों के मुताबिक लखनऊ में ईडी को 11 लाख की पुरानी करेन्सी, पांच लाख कीमत की सादे स्टाम्प समेत दर्जनों संपत्तियों के दस्तावेज बरामद मिले हैं। इसके अलावा ड्राइवर के नाम 200 करोड़ की संपत्ति के सबूत हाथ लगने की बात सामने आ रही है। 30 दिसंबर को ईडी की टीमों ने लखनऊ में गायत्री के बेटे के कार्यालय, कानपुर में उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट, अमेठी में पूर्व मंत्री के ड्राइवर के घर पर छापेमारी की थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टीम को अहम दस्तावेज मिले हैं। इनमें काली कमाई के सबूत भी हैं। लखनऊ में ईडी को 11 लाख रुपए के पुराने नोट, पांच लाख कीमत की स्टाम्प, पुणे में करोड़ों की संपत्ति, ड्राइवर के नाम 200 करोड़ की सम्पत्ति के दस्तावेज हाथ लगे ...

गूगल पर की गई इस छोटी सी चूक से यूजर्स को लगा 80 हजार का चूना, पढ़े क्या है मामला

Image
जनसंदेश न्यूज़ नई दिल्ली।  कई बार जरा सी गलती का आपको बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है। मामला दिल्ली में सामने आया है।  एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति ने एक कुरियर कंपनी का कस्टमर केयर नंबर गूगल पर सर्च किया था। लेकिन एक गलती की वजह से उसे 80 हजार रुपये का चूना लग गया।  उस व्यक्ति के एक पैकेज की डिलीवरी में थोड़ी देरी हो गई। ऐसे में व्यक्ति ने कुरियर कंपनी डीटीडीसी का कस्टमर केयर नंबर गूगल पर सर्च किया था। कस्टमर केयर से बात करने के बाद जब शख्स ने रिफंड के लिए अपनी अकाउंट डीटेल्स साझा की, तो उसके खाते 80 हजार रुपये साफ हो गए। असल में गूगल सर्च में जो नंबर दिया गया था वह एक फेक नंबर था, जिसका इस्तेमाल जालसाज कर रहे थे। शख्स ने कस्टमर केयर समझकर उन्हें कॉल किया और वेरिफिकेशन के नाम पर अपनी पर्सनल डीटेल्स साझा कर दी।  कस्टमर केयर बनकर बात कर रहे जालसाजों ने शख्स से उसका नाम, पता, कुरियर आईडी आदि एक गूगल डाॅस फॉर्म में भरवा लिया। इसके बाद लिंक भेजकर शख्स से टीम व्यूअर क्विक सपोर्ट नाम का एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा गया। जालसाजों ने कहा कि इसके जरिए कुरियर की लोके...

कलाकारों ने साल 2021 का स्वागत करते हुए बताया कि साल 2020 से उन्हें क्या-क्या सीख मिली है

Image
डाॅ. दिलीप सिंह इंदौर। नये साल के जश्न की शुरूआत के साथ, एण्डटीवी के कलाकार हप्पू की उलटन पलटनह्य की राजेश (कामना पाठक), भाबीजी घर पर हैं  के मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौर), संतोषी माँ सुनाएं व्रत कथाएं की स्वाति (तन्वी डोगरा), ह्यगुड़िया हमारी सभी पे भारीह्य की गुड़िया (सारिका बहरोलिया) और ह्ययेशुह्य के जोसेफ (आर्या धर्मचंद कुमार) बता रहे हैं कि नये साल के लिये उनकी योजनाएं क्या हैं और वे साल 2020 की किन सीखों को साल 2021 में अपनाएंगे।  कामना पाठक ने कहा, साल 2020 हम सभी के लिये ऐतिहासिक रहा है। गणेश चतुर्थी के दौरान दर्शन के लिये दोस्तों के साथ जाना, नवरात्रि के दौरान पांडाल में सक्रिय घूमना-फिरना और ईद और होली के दौरान मिठाई खाना, जैसे त्यौहारों के मजे से मैं चूक गई और अब मुझे लगभग 10 साल बाद अपने परिवार के साथ फिर से जुड़ने का मौका मिला है। इस साल की महत्वपूर्ण सीख थी अपनी सेहत और तंदुरूस्ती पर ध्यान देना और अपने परिवार तथा दोस्तों की ज्यादा परवाह करना। साल 2020 को विदाई देने और नये साल में प्रवेश करने के लिये मैंने घर पर छोटा-सा जश्न रखा है, जिसमें अच्छा खाना और संगीत होगा।ह...

हिमानी शिवपुरी ने 2020 से जुड़ी अपनी खट्टी-मीठी यादें की ताजा

Image
डाॅ. दिलीप सिंह इंदौर। हप्पू की उलटन पलटन की कटोरी अम्मा ने कोविड-19 से अपनी जंग सहित अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी से जुड़ी बातें साझा की। टेलीविजन और फिल्म जगत की दिग्गज अभिनेत्री, हिमानी शिवपुरी ने अपने जीवन में कई सारी उपलब्धियां हासिल की हंै। एण्डटीवी के ह्यहप्पू की उलटन पलटनह्ण में एक साल से भी ज्यादा कटोरी अम्मा के रूप में अपने शानदार अभिनय से दुनियाभर में लोगों के दिलों को छूने वाली इस अभिनेत्री ने साल 2020 की अपनी बेहतरीन यादें साझा कीं। निजी जिंदगी: हिमानी जी मानती हैं कि इस महामारी की बंदिशों की वजह से उनका यह साल खट्टे-मीठे अनुभवों से भरा था। लेकिन उन्हें इस बात की खुशी भी है कि उन्हें अपने बेटे के साथ काफी अच्छा वक्त बिताने का मौका मिला। फिल्में देखने से लेकर एक-दूसरे से मन की बातें करने तक, उन्हें ऐसा लगता है कि इस ब्रेक ने उनके अपने इस एकमात्र परिवार के साथ रिश्ते को मजबूत किया है। उन्हें खुद को भी बेहतर बनाने का समय मिला, जैसे मेडिटेशन का। उनका मानना है कि इससे उन्हें अपने  नियमित दिनचर्या का पालन करने का अवसर मिला। इससे उन्हें अपनी व्यस्तता की वजह से अस्त-व्यस्त जीवनश...

तीन घंटे भदोही में रहेंगे सीएम योगी, आया प्रोटोकाॅल, इस तरह पूरा कार्यक्रम

Image
करीब 200 करोड़ के कार्पेट मार्ट का करेंगे लोकार्पण  मंडल पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक  जनसन्देश न्यूज भदोही। सत्ता में काबिज होने के बाद कालीन नगरी में सीएम योगी आदित्यनाथ का दूसरी बार आगमन होने जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री तीन घंटे तक जनपद में रहेंगे। कारपेट सिटी में बने करीब 200 करोड़ रुपए की लागत से बने कार्पेट एक्सपो मार्ट  का लोकार्पण करने के साथ ही विंध्याचल मंडल के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। मंगलवार की देर रात प्रोटोकॉल आने के बाद अफसरों ने तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए ठंडी में भी जमकर पसीना बहाया। प्रोटोकॉल के मुताबिक 12रू30 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर भदोही वाराणसी मार्ग स्थित भिखारीपुर में बने हेलीपैड पर उतरेगा। इसके बाद वे कारपेट सिटी में स्थित कारपेट एक्सपो मार्ट में जाएंगे, मार्ट में 12.30 बजे से लेकर 1.30 बजे तक लोकार्पण व जनसभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके उपरांत 1.30 से 2.00 तक का समय आरक्षित किया गया है। 2.00 से 3.30 तक विंध्याचल मंडल के पार्टी के सभी प्रमुख पार्टी पदाधिकारी, सांसद, विधायक, एमएलसी, जिलाध्यक्ष, क्षेत्रीय महामंत्री के साथ ...

ट्रक व आटो में आमने-सामने भीषण टक्कर, चार की मौत, मचा कोहराम

Image
नरौली से सवारी लेकर जहानागंज जा रहा था आटो जनसंदेश न्यूज आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव के पास बुधवार की शाम ट्रक व आटो में भिड़न्त हो गयी। जिससे आटो में सवार तीन लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गयी जबकि एक की अस्पातल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। आटो में सवार आधा दर्जन गम्भीर रुप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग सेे घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। बुधवार की शाम आजमगढ़ से आटो सवारी लेकर जहानागंज की तरफ जा रहा था आटों में लगभग एक दर्जन सवार थे आटो चालक आटो लेकर जैसे ही हुसेनगंज के आगे गिरधरपुर गांव के पास पहुंचा कि सामने आ रही रही ट्रक से आटो की आमने सामने भिड़न्त हो गयी यह भिड़न्त इतनी तेज थी कि सभी यात्री गम्भीर रुप से घायल हो गये जिसमें बच्चों सहित तीन की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जिसमें 55 वर्षीया प्रभावती देवी, 8 वर्षीया चन्दा निवासी जहानागंज, 2 वर्षीय वच्ची शामिल हैं।  वहीं आधा दर्जन लोग गम्भीर रुप से घायलों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय ...

भारत का यह राज्य में अगले छह महीनों के लिए अशांत क्षेत्र घोषित, गृह मंत्रालय ने कहा, इस राज्य में स्थिति खतरनाक

Image
नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए सशस्त्र बलों का प्रयोग जरूरी पूरे नगालैंड राज्य में स्थिति परेशान करने वाली और बेहद खतरनाक जनसंदेश न्यूज़ नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारत के उत्तरपूर्वी राज्य नागालैंड अशांत घोषित कर दिया है। इस संबंध में मंत्रालय ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के मुताबिक, मंत्रालय ने सशस्त्र बल विशेधाधिकार कानून के तहत राज्य को अगले 6 महीनों की अवधि के लिए अशांत क्षेत्र घोषित किया है। मंत्रालय ने कहा है कि राज्य की सीमा के अंदर आने वाला क्षेत्र फिलहाल अशांत और खतरनाक स्थिति में है। इसी के चलते यहां नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए सशस्त्र बलों का प्रयोग करना जरूरी है। गृह मंत्रालय की तरफ से जारी अधिसूचना में लिखा है कि केंद्रीय सरकार यह मत है कि संपूर्ण नागालैंड राज्य की सीमा के भीतर आने वाला क्षेत्र ऐसी अशांत और खतरनाक स्थिति में हैं, जिससे वहां नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए सशस्त्र बलों का प्रयोग करना आवश्यक है। अधिसूचना में आगे कहा गया है अब सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम 1958 (1958 की संख्या 14) की धारा 3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प...

दवा दिलाकर जा रहे युवक की बाइक को ट्रक ने रौंदा, सास की दर्दनाक मौत

Image
जनसंदेश न्यूज़ चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर गांव के समीप बुधवार को बाइक और ट्रक की टक्कर में हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं दो अन्य घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आयी और आगे की कार्यवाही में जुट गयी।  जानकारी के अनुसार सैयदराजा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 निवासी किशन कुमार 25 वर्ष अपनी पत्नी बबिता 21 वर्ष और अपने सास जमवंता देवी 56 वर्ष को पंडित कमलापति त्रिपाठी अस्पताल से दवा दिलाकर वापस अपने घर जा रहा था। जैसे ही वो लीलापुर गांव के समीप पहुंचा ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे तीनों सड़क पर गिर गए।  वहीं तेज रफ्तार ट्रक वृद्धा जमवंता देवी को रौंदते हुए सैयदराजा की ओर भाग निकला। घटना के बाद आसपा मौजूद लोगों ने ट्रक का पीछा कर उसे सैयदराजा के पास धर-दबोचा और सैयदराजा पुलिस के हवाले कर दिया। उधर, दूसरी ओर घटना की जानकारी ग्रामीणों ने सदर पुलिस को दी। मौके पर सदर कोतवाली पुलिस ने शव ...

काशी करेगा उत्तराखंड में संस्कृत के प्रसार की अगुवाई, उत्‍तराखंड के राज्यमंत्री बोले, भारत का गौरव हैं संस्कृत और यह विश्वविद्यालय

Image
बोले, डॉ. धन सिंह रावत, संस्कृत विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन से उत्तराखंड में होगा संस्कृत का प्रसार मनोज कुमार वाराणसी। उत्तराखंड में संस्कृत के प्रचार-प्रसार की अगुवाई अब काशी करेगा। यहां के विद्वान न सिर्फ वहां के छात्रों को संस्कृत पढ़ायेंगे, बल्कि उनको ज्योतिष, वेदांत और अनुष्ठान जैसे विषयों पर प्रशिक्षित भी करेंगे। प्रकांड विद्वानों की तपस्थली रही काशी संस्कृत के प्रसार में अहम भूमिका निभाने का कार्य करेगी और उत्तराखंड में संस्कृत के उत्थान में राज्य सरकार का मार्गदर्शन करेगा। संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर्स उतराखंड के छात्रों को संस्कृत के गूढ़ रहस्यों को बतलाते हुए उसकी लौलिकता से परिचित कराने का कार्य करेंगे। उतराखंड के उच्च शिक्षा सहकारिता और दुग्ध विकास राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बुधवार को सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का दौरा किया। देववाणी संस्कृत देवभूमि उत्तराखंड की दूसरी राजभाषा है। ऐसे में वहां की सरकार संस्कृत को जन-जन तक पहुंचाने और उसके प्रचार-प्रसार के लिए लगातार कार्य कर रही है। विश्व की प्राचीनतम भाषाओं में शुमार संस्कृत को प्रसार के लिए उतराखंड सरकार क...

पंचायत चुनाव: चंदौली मुख्यालय पहुंचा 51 लाख मतपत्र, मतदाता सूची के लिए दावा, आपत्ति तेज

Image
जनसंदेश न्यूज़ चंदौली। जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव-2021 की तैयारियां तेज कर दी है। इस क्रम में मंगलवार की देर रात दिल्ली से 51 लाख मतपत्र पहुंचे, जिनका आगामी पंचायत चुनाव में इस्तेमाल किया जाएगा। बुधवार की सुबह 50 सफाईकर्मियों ने वाहन से उतारकर मतपत्रों को सदर ब्लाक में सुरक्षित रखवाया। ग्राम प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत व जिला पंचायत सदस्य पद के लिए आए मतपत्रों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जनपद में तैयारियां गति पकड़ती नजर आ रही है। संभावना जताई जा रही है कि मार्च अथवा अप्रैल में चुनाव हो सम्पन्न होंगे। आयोग के निर्देश पर जिले में नई दिल्ली से मत पत्र मंगवाए गए हैं। 734 ग्राम पंचायत, 868 क्षेत्र पंचायत, नौ हजार से अधिक ग्राम पंचायत सदस्य इसके अलावा 35 जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए 51 लाख से अधिक मतपत्र मगवाए गए हैं।  चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद मतपत्र ब्लाक मुख्यालयों के लिए रवाना किया जाएगा, जिनका इस्तेमाल मतदाता तिथि को पोलिंग पार्टियों द्वारा किया जाएगा। उधर, दूसरी ओर मतदाता सूची में लोगों का नाम जुड़वाने व कटवाने के लिए ...

यूपी में भी मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, जारी हुआ हाई अलर्ट, ब्रिटेन से यूपी आये 565 लोगों का कोई अता-पता नहीं

Image
जनसंदेश न्यूज़ (लखनऊ)। कोरोना के नए स्ट्रेन से यूपी की दो साल की बच्ची के संक्रमित पाए जाने के बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया है। कोरोना के बदले स्ट्रेन का यूपी में इस पहले मामले के सामने आने के साथ स्वास्थ्य महकमा हाई अलर्ट पर आ गया है। स्वास्थ विभाग की ओर से पूरे प्रदेश के लिए विभागीय अधिकारियों व पैरामेडिकल स्टाफों के लिए बकायदा एडवाइजरी भी जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि वे बदले स्ट्रेन को लेकर पूरी एहतितात बरतें और अस्पतालों को भी हाई अलर्ट पर रखें। नए स्ट्रेन वाले मरीजों को अलग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने की व्यवस्था की जाए। यह भी कहा गया है कि विदेश से लौटे लोगों को 28 दिन तक घर में ही रहने को कहें चाहे उनकी आरटी पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव क्यों न आई हो। विदेश से लौटे यात्री घर पर भी मास्क लगाकर रहे। परिवार वालों से कम से कम मिले। साथ ही सर्दी जुखाम, बुखार समेत दूसरे लक्षण नजर आने पर संक्रमित व्यक्ति को तत्काल कोविड कंट्रोल सेंटर भेजा जाए।  यह भी निर्देश दिए गए हैं कि विदेश से लौटे सभी यात्रियों की पूरी निगरानी की जाए और उनकी हर हाल में आरटीपीसीआर जांच जरूर कराई जाए। नए स्ट्रेन...

बनारस में नियमों की अनदेखी नये साल पर पड़ेगी भारी, जान ले क्या है पाबंदियां, लगी धारा 144

Image
जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। नए साल के जश्न पर अगर नियमों की अनदेखी हुई तो साल की पहली रात ही आपको महंगी पड़ सकती है। शहर में पुलिस ने अभी से ही अपनी गश्त बढ़ा दी है, तो वहीं युवाओं को अपना मूड भी बता दिया है कि जश्न में कोई खलल या हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जान लें यह है पाबंदियां नये साल पर जश्न को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन ने भी छूट दे दी है, लेकिन जश्न नियम और कायदे के दायरे में ही होना चाहिए। नए साल पर पर्यटकों और जिले की सुरक्षा के लिए धारा 144 लगा दी गयी है। वहीं गंगा में नावों के संचालन पर समय की पाबन्दी भी लगा दी गयी है। 1 जनवरी से 28 फरवरी तक शाम 4 बजकर 30 मिनट तक ही गंगा पार रेत पर जाने की अनुमति है। उसके बाद निर्देश लागू हो जाएंगे। इसके साथ ही पुलिस ने भी रातों को गश्त बड़ा दी है। हर थाना क्षेत्र में मयफोर्स रात को गश्त की जा रही है। ट्रैफिक और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि 31 दिसम्बर की रात के लिए पुलिस ने सड़कों से लेकर घाट तक सुरक्षा व्यवस्था बड़ा दी है ताकि जश्न में किसी प्रकार से शरारती तत्व खलल न डाल पाएं. साथ ही जश्न को ल...

शर्मनाक: बुजुर्ग महिला के श्राद्ध पर श्रद्धांजलि सभा में बार बालाओं के अश्लील डांस और ठुमके

Image
जनसंदेश न्यूज़ बिहार। सुबे में एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया। जब एक श्राद्ध कर्म के दौरान श्रद्धांजलि सभा और शांति भोज कार्यक्रम में सामाजिक मर्यादा भूल बार बालाओं के ठुमके लगे। यह मामला बिहार के जमुई में देखने को मिला है। जमुई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जमुई के इस वीडियो में लोग बार बालाओं के साथ अश्लील गानों पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। शर्मनाक यह है कि यह वीडियो किसी बुजुर्ग महिला के श्राद्ध पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा का है। जानकारी के अनुसार महिसौरी इलाके में सकुना देवी की मौत के बाद परिजनों ने श्रद्धांजलि सभा और शांति भोज का आयोजन किया था। इसमें मंच से कलाकारों ने भक्ति गीत-संगीत और नाटक की भी प्रस्तुति हुई, लेकिन भक्ति गीतों के बाद अश्लील संगीत व डांस का दौर चला। बताया जा रहा है कि यह आयोजन रविवार और सोमवार की रात में हुआ था।  श्रद्धांजलि सभा और शांति भोज में शामिल होने वाले कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे लाइव भी कर रखा था। कार्यक्रम के बीच न तो कोविड-19 को लेकर सामाजिक दूरी की गाइडलाइन का पालन होते दिखा और न ही श्राद्ध जैसे आयोजन में परंपरा के हन...

स्वामी सम्पतकुमाराचार्य ने पूछा, हिन्दू नेताओं पर शोषण के खिलाफ संघ और साधु-संत की चुप्पी क्यों ?

Image
बोले, हिन्दुवादी नेता को किया जाए दोषमुक्त जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी और हिन्दू महासभा के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन की मौत के बाद भी हिन्दू नेताओं की सुरक्षा दिन-ब-दिन छिनी जा रही है। आरएसएस के इशारे पर काम करने वाली भाजपा की योगी सरकार के राज में उत्तर प्रदेश में कई हिन्दू नेताओं की निर्मम हत्या के बाद अब काशी क फायरब्रांड कट्टर हिंदूवादीे नेता अरुण पाठक भी निशाने पर है। यह अंदेशा जगद्गुरु श्रीमद्भगवदाचार्य स्वामी सम्पतकुमाराचार्य जी ने जताया। पत्रकारवार्ता में उन्होंने बताया कि विश्व हिन्दू सेना के अध्यक्ष श्री अरुण पाठक ने 1993 में ही माँ श्रृंगार गौरी का नित्य दर्शन-पूजन और बाबा विश्वनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण का मामला उठाया था। इसके लिए उन्होंने  1995 और 2017 में दो बार रक्ताभिषेक भी किया। कार सेवा समेत अनेक हिन्दू आंदोलनों की शुरूआत अरुण पाठक के नेतृत्व में ही की गई। बावजूद इसके सरकार उनको नजरअंदाज करती आ रही है।  पुलिस प्रशासन भी सरकार के इशारे पर अरुण पाठक से व्यक्तिगत दुश्मनी निकाल रही है। नेपाली युवक के मुंडन मामले में जो...

मंत्री के भाई ने की बड़ी धोखाधड़ी, लखनऊ के हजरतगंज थाने में धोखाधड़ी व फर्जीवाडे़ का केस

Image
यूपी और उत्तराखंड में होर्डिंग्स लगाकर किया प्रचार, पर बाजार में नहीं आया फोन कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव के भाई ललित अग्रवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज जनसंदेश न्यूज़ (लखनऊ)। यूपी के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल को लेकर बड़ी खबर आ रही है। राज्यमंत्री के भाई ललित अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। ये मुकदमा लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज हुआ है। धोखाधड़ी के इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। असल में उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के होर्डिंग लगाए गए थे। इसमें स्वदेशी ब्रान्ड के फोन की लॉन्चिंग दिखाई जा रही थी। साथ ही होर्डिंग्स पर फोटो और फोन को इस तरह दशार्या गया कि ये फोन सरकार की योजना है और पूरी तरह से स्वदेशी है। ऐसे में इसकी लॉन्चिंग में सरकार के मंत्री कपिलदेव अग्रवाल और दूसरे मंत्री भी शामिल हुए थे। साथ ही इन ब्लाक नाम के इस फोन को लॉन्च करने के बाद कंपनी का एडवरटाइजिंग का काम मंत्री के भाई ललित अग्रवाल को दे दिया गया। इसके लिए करोड़ों रुपये अदा किए गए। कौशल विकास राज्यमंत्र...

देवेश की शादी स्वाति से होगी और बबली इंद्रेश के साथ बसायेगी अपना घर?

Image
डाॅ. दिलीप सिंह इंदौर। एण्डटीवी के संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं में ड्रामा जारी है, क्योंकि स्वाति बनी बबली (तन्वी डोगरा) इंद्रेश (आशीष कादियान) की तवज्जो पाकर बहुत खुश है। वहीं, देवेश (धीरज राज) को अहसास होता है कि उसके साथ जो लड़की है वह बबली नहीं कोई और है, जोकि उसके जैसी ही दिखती है। बबली का सच जानने के लिये वह सिंहासन सिंह (सुनील सिंह) के घर में आता है, जहां बबली और देवेश के बीच एक समझौता है कि वे इस नाटक को हकीकत में बदल देंगे।  लेकिन, उन्हें इस बात का पता नहीं होता कि कोई छुपकर उनकी बातों को रिकॉर्ड कर रहा है और बाद में वह बबली को ब्लैकमेल करता है। उसकी आंखें खोलने के लिये संतोषी मां (ग्रेसी सिंह) इंसानी रूप में आकर बबली को इसके अंजाम के बारे में समझाती हंै। लेकिन वह चेतावनी पर ध्यान नहीं देती। वहीं, दूसरी तरफ देवेश, असुर रानी पॉलोमी (सारा खान) के वश में आकर स्वाति को दवा दे देता है ताकि वह अपने पैसे वापस ना ले पाये। इसी बीच दोनों परिवार हल्दी के कार्यक्रम के साथ शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं।  देवेश के बनारस वाले पड़ोसी का रूप धारण किये हुए असुर रानी पॉलोमी यह देखक...

गरिमा और सुशीला अपने ही पुरुष रूप से कैसे करेंगी शादी?

Image
डाॅ. दिलीप सिंह इंदौर। काटेलाल एंड संस के दर्शकों और प्रशंसकों के लिये एक बहुत ही मजेदार ट्विस्टक आने वाला है। सोनी सब की प्रेरित करने वाली ड्रैमेडी सुशीला (जिया शंकर) और गरिमा (मेघा चक्रवर्ती) की शादी की बात नाकाम होने के साथ दर्शकों को एक शानदार सफर पर जाने का मौका मिलेगा। इस शो के आगामी एपिसोड्स में दिखाया जायेगा कि धर्मपाल, गरिमा और सुशीला की शादी किसी और से नहीं बल्कि गुन्नूड और सत्तूग से करवाने की घोषणा करता है।   काटेलाल एंड संस अपनी दिलचस्पह कहानी और गुदगुदाने वाले लम्होंी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। धर्मपाल के कट्टर दुश्म न जगत (दीपक टोकस) ने गरिमा और सुशीला को कई बार गुन्नूव और सत्तूह के साथ बाईक पर बैठकर जाते हुए देखा है। धर्मपाल की इज्जात उछालने के लिये जगत पूरे शहरभर में गरिमा और सुशीला की तस्वीठरें गुन्नूम और सत्तूक के साथ लगा देता है। वह धर्मपाल के सलून को चलाने वाले लड़कों के साथ उसकी बेटियों के अफेयर की बात से उसकी बेइज्जमती करने की कोशिश करता है। यह जानकर धर्मपाल बहुत ही गुस्साक हो जाता है और अपनी बेटियों को घर में ही नजरबंद कर देता है। साथ ही वह ...

क्या इस बार कोरोना संकट की भेंट चढ़ जायेगा छात्रसंघ चुनाव?, छात्रनेताओं व विश्वविद्यालय प्रशासन में बना है संशय

Image
विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में बढ़ी छात्रनेताओं की सक्रियता शासन व राजभवन के निर्देश का इंतजार कर रहा हैं विश्वविद्यालय प्रशासन मनोज कुमार वाराणसी। कोरोना संकट के कारण शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया काफी लेट रही। हालांकि अधिकतर विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में नए सत्र में दाखिले का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। ऐसे में जिन विश्वविद्यालयों या महाविद्यालयों में छात्रसंघ के चुनाव कराये जाते है, वहां छात्र नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है। हालांकि चुनाव होंगे या नहीं यह अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन उसके बावजूद छात्र नेता पूरे उत्साह के साथ अभी से ही अपने अभियान में जुट गये हैं।  कोरोना संकट को देखते हुए इस बार छात्रसंघ चुनाव को लेकर संशय बना हुआ है। इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन जहां अभी कुछ बोलने से बच रहा है, वहीं छात्र नेता चुनाव होना तय मानकर चल रहे हैं। गौरतलब है कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिश्चन्द्र पीजी कालेज, यूपी कालेज में छात्रसंघ के चुनाव कराये जाते है। जहां नया सत्र शुरू होते ही छात्र नेताओं की चहलकदमी बढ़ जाती है। हालांकि इन विश्वविद...

सीएचसी के नसबंदी कक्ष में बैठी महिलाओं का फोटो खींच रहे कथित पत्रकार को आशा व एएनएम ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Image
आलोक पाठक जसरा (प्रयागराज)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा में महिला वार्ड में अस्त व्यस्त महिलाओं की फोटो खींच रहे कथित पत्रकार को महिलाओं ने जमकर पीटा। इस दौरान महिलाएं, आशा एवं एएनएम ने उसे रोका। उसके बावजूद फोटो खींच रहे व्यक्ति ने अपने को पत्रकार बताते हुए फोटो खींचना जारी रखा। जिस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम व आशा बहुओं ने फोटो खींच रहे व्यक्ति में जमकर पीटा। उपस्थित महिलाओं ने कार्य का बहिष्कार करते हुए गौहनिया चैकीइंचार्ज को लिखित तहरीर दिया है।  जसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय परिवार कल्याण का नसबंदी कैंप चल रहा है। जिसमें आशा व एएनएम द्वारा महिलाओं को नसबंदी के लिए प्रेरित करके अस्पताल लाया जाता है तथा कैंप में महिलाओं का महिला डॉक्टरों द्वारा नसबंदी व महिला स्वास्थ्य संबंधित विशेष इलाज किया जा रहा है। मंगलवार को दोपहर बाद एक नौजवान महिलाओं के वार्ड में घुसा। नसबंदी के बाद अस्त-व्यस्त वस्त्रों में लेटी महिलाओं का फोटोग्राफ करने लगा। जब महिलाओं ने उन्हें रोका तो अपने को चैनल संबंधित पत्रकार बताते हुए वीडियो बनाने लगे।  इस पर वार्ड की महिलाओं...

नगर पालिका के बाबू को चेयरमैन ने किया सस्पेंड, कई गंभीर से आरोपों से घिरे है बाबू...

Image
जनसंदेश न्यूज़ बलिया। बार-बार नगर पालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष अजय कुमार समाजसेवी द्वारा पटल परिवर्तित कर चार्ज दूसरे लिपिकों को देने के आदेश के बावजूद आनाकानी करते हुए चार्ज न देना प्रमोद चैरसिया नामक लिपिक को आज भारी पड़ गया। चेयरमैन ने आदेश जारी करते हुए प्रमोद कुमार चैरसिया को निलंबित करते हुए 30 दिनों के अंदर अपने समक्ष उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का आदेश जारी किया है। साथ ही यह भी चेताया है कि चार्ज देने में देर और दस्तावेजों में हेरफेर की दशा में सेवा समाप्ति की भी कार्यवाही की जा सकती है। इस आदेश के बाद नगर पालिका में हड़कम्प मच गया है। बता दें कि बलिया नगर पालिका इस समय भ्रष्टाचार के लिये काफी चर्चा में है। चाहे प्रमोद चैरसिया हो या अधिशाषी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा हो,इनके खिलाफ भ्रष्टाचार की कई शिकायतें सामने आयी है । प्रमोद चैरसिया पर तो आरोप लगता है कि इनके द्वारा शहर की 5 दर्जन से अधिक सेनेटरी गलियों को लोगो को कब्जा करा दिया गया है और इससे संबंधित नक्शे को भी गायब कर दिया गया है । वही रेंट लिपिक के तौर पर भी इनके द्वारा खूब भ्रष्टाचार किया गया है । बता दे कि प्रमोद च...

मृतक भी ले रहे पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ! गांव में कैंप लगाकर शुरू हुई छानबीन

Image
अजय सिंह उर्फ राजू दुल्लहपुर (गाजीपुर)। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। जिले में एक तरफ हजारों किसान सम्मान निधि पाने के लिए सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगा रहे है। वहीं दूसरी ओर कृषि विभाग मृतक किसानों के खाते में सम्मान निधि भेज रहा है।  जखनिया तहसील के परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के पैतृक गांव धामपुर तथा राजस्व गांव चकमकपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के दो हजार का लाभ मृतक से लेकर सरकारी कर्मचारी तक लोग उठा रहे हैं। इस सिलसिले में डीएम मंगला प्रसाद सिंह के निर्देश पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने बीते शनिवार से गांव में कैंप लगाकर अपात्रों की छानबीन और पैसा रिकवरी करने का कार्य शुरू कर दिया है।  इस सिलसिले में मंगलवार को तीसरे दिन जखनिया कृषि विभाग के सहायक विकास अधिकारी राधेश्याम, बलवंत कुमार, संतोष चैधरी, प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कन्हैया राम, रामकृत की जांच टीम ने बताया कि धामपुर राजस्व गांव में 440 पंजीकृत किसान सम्मान निधि का लाभ उठा चुके है। जिसमें 7 मृतक, 12 भूमिहीन,13 सर्विसमैन लाभ लेने में शामिल हैं।  वहीं ...

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 21 विषयों के परिणाम जारी, इन-इन विषयों का आया रिजल्ट

Image
मनोज कुमार वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने मंगलवार की देर शाम प्रवेश परीक्षा के 21 और विषयों के परिणाम जारी कर दिये। प्रवेश परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को पंजीकृत मोबाइल पर इसकी सूचना प्रेषित कर दी गई। यह जानकारी कुल सचिव डॉ. साहब लाल मौर्या ने दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा में सफल अभ्यर्थी तीन दिनों के भीतर शुल्क जमाकर फीस रसीद और समस्त शैक्षणिक प्रमाण की मूल प्रति व उसके दो छायाप्रतियों के साथ काउसलिंग हेतु 2 जनवरी को संबंधित विभाग में उपस्थित होंगे।  सोमवार को जिन विषयों के परिणाम जारी किये गये उसमें एमए/एमएससी जिओग्राफी, एमए/एमएससी होम साइंस, एमएससी बॉटनी, एलएलबी, एलएलएम, बीए, एमए सोसोलॉजी, एमएसडब्ल्यू, एमए मॉस कम्युनिकेशन, बीएससी (मैथ ग्रुप), एमएफए, एमए/एमएससी मैथ, बीए एलएलबी, बीकॉम, बीएफए, एम कॉम, बीएससी (बॉयो गु्रप), एमए हिस्ट्री व एमए इकोनामिक्स व दो पीजी डिप्लोमा कोर्सेस है।  

सचिव, प्रधान और अवर अभियंता से रिकवरी का आदेश, नियम विरूद्ध निकाल लिये 33लाख 99 हजार रुपये

Image
रविन्द्र श्रीवास्तव नंदगंज/गाजीपुर। करंडा ब्लाक के सौरम गांव में विकास कार्यो की जांच में अनियमितता पाए जाने पर डीएम ने प्रधान एवं सचिव से रिकवरी करने का आदेश दिया है।   करण्डा ब्लाक के सौरम ग्रामसभा में वित्तीय वर्ष 2016, 2017 तथा 2018 में ग्राम प्रधान व तत्कालीन ग्राम सचिव द्वारा गांव में कराये गये विकास कार्यों में अनियमितता तथा बैंक खाता से प्रधानपति, ग्राम पंचायत अधिकारी तथा अन्य नाम से चेक द्वारा लाखों रुपये निकालने की मिली शिकायतों को प्रशासन द्वारा गठित जांच कमेटी ने जांचोपरान्त कराये गये कार्यों में कुल एक लाख अड़तीस हजार पांच सौ एक रुपये धनराशि का दुरुपयोग पाया गया।  जिलाधिकारी एमपी सिंह ने ग्रामप्रधान सीमा जायसवाल, तत्तकालीन ग्रामपंचायत अधिकारी उधम सिंह यादव तथा अवर अभियन्ता लघु सिंचाई सुनील कुमार को जिम्मेदार मानते हुए ग्रामप्रधान सीमा जायसवाल से 46,167 रुपये, ग्राम विकास अधिकारी उधम सिंह यादव से 46,167 रुपये तथा अवर अभियन्ता लघु सिंचाई सुनील कुमार से 46,167  रुपये रिकवरी करने का आदेश दिया गया है।  वहीं बैंक से प्रधान एवं सचिव द्वारा चेक से तैतीस लाख...

सहायक अभिलेखपाल को विजिलेंस की टीम ने पांच हजार का घूस लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार

Image
जनसन्देश न्यूज ज्ञानपुर (भदोही)। जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट में मंगलवार को पांच हजार रुपये घूस लेने के आरोपित सहायक अभिलेखपाल को अभिलेखागार से रंगेहाथों वाराणसी की बिजलेंस टीम ने गिरफ्तार किया है। ऊंज थाने के कुरमैचा गांव निवासी रवींद्र कुमार ने जिला मुख्यालय सरपतहां स्थित अभिलेखागार में तैनात सहायक अभिलेखपाल शाहिद अली से जमीन का नक्शा बनवाना चाहता था। इसके लिए उसने आवेदन किया था। लेकिन आरोपित अभिलेखपाल फरियादी से नक्शा बनाने के लिए पाँच हजार रुपए की माँग कर रहा था।  पीड़ित का दावा है कि घूस देने के लिए उसके पास इतने पैसे नहीं थे, जिसकी वजह अभिलेखपाल शाहिद अली उसका नक्शा नहीं बना रहा था। बाद में उसने इसकी लिखित शिकायत भ्रष्टाचार निवारण अभिसूचना इकाई वाराणसी से किया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक बिजलेंस पुलिस ने एसआई अजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दिया।  बिजलेंस टीम का नेतृत्व कर रहे अजय श्रीवास्तव ने बताया कि योजना के अनुसार मंगलवार को जिला मुख्यालय सरपतहां स्थित अभिलेखागार में छापा मारा गया। टीम ने पीड़ित रवींद्र कुमार को केमिकलयुक्त पांच हजार रुपये दिए। आरोपित अभ...

बनारस में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, शक्तिवर्धक दवाइयों के साथ मिले आपत्तिजनक सामान

Image
जनसंदेश न्यूज़ (वाराणसी)। सोमवार रात पुलिस ने नई बस्ती पांडेयपुर में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने इस दौरान आपत्तिजनक सामग्रियों और शक्तिवर्धक दवाएं बरामद करतेह हुए एक महिला और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया। वहीं दो महिलाएं और दो पुरुष पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। सीओ कैंट एएसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सूचना मिली थी कि पांडेयपुर नई बस्ती स्थित एक मकान में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर लालपुर पांडेयपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह, पांडेयपुर चैकी इंचार्ज और महिला-पुरुष कांस्टेबल की टीम लेकर उन्होंने छापा मारा। मौके से एक महिला, हुकुलगंज का राधे पटेल और चंदौली के कोतवाली थाना अंतर्गत पंडित का पुरवा निवासी बृजेश मौर्य पकड़ा गया। वहीं दो महिलाएं और दो पुरुष छत के रास्ते भागने में सफल रहे। पूछताछ में गिरफ्तार महिला ने बताया कि वह महिलाओं को अच्छे पैसे पर नौकरी का लालच देकर अपने ही घर में देह व्यापार के धंधे में धकेलती थी। सीओ कैंट ने बताया कि मौके से भागी महिलाओं और पुरुष...