Breaking News : कॉमेडियन भारती सिंह गिरफ्तार, ड्रग्स केस में पूछताछ के बाद कार्रवाई
जनसंदेश न्यूज़
मुंबई। एनसीबी ने कॉमेडियन भारती सिंह को लंबी पूछताछ के बाद ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर लिया। शनिवार सुबह भारती और उनके पति हर्ष के घर ड्रग्स मामले में छापेमारी की थी, जिसके बाद दोनों को एनसीबी दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया था। एनसीबी ने भारती सिंह के घर से गांजा भी बरामद किया था। एनसीबी के एक अधिकारी ने छापेमारी के बाद बताया कि यह तलाशी बॉलीवुड जगत में ड्रग्स के कथित उपयोग की एनसीबी द्वारा की जा रही जांच के तहत ली गई है।