बनारस में इस थाने के अंदर प्रेमी ने खाया जहर, युवती के व्यवहार से हुआ नाराज, हड़कंप



जनसंदेश न्यूज़

वाराणसी। शहर के शिवपुर थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक प्रेमी नाराज होकर थाने के अंदर ही जहर खा लिया। आनन-फानन में उसे कबीरचौरा हॉस्पिटल भेजवाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि उक्त युवक बाहर से ही विषाक्त पदार्थ का सेवन करके आया था। थाने के अंदर आने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। 

सूचना के मुताबिक जंसा थाना क्षेत्र के अकेलवा, मीरावन निवासी युवक शिवपुर थाना क्षेत्र के कठवतियां गांव निवासी रिश्तेदारी की ही 24 वर्षीय युवती से प्रेम कर बैठा। दो वर्ष पूर्व परिजनों को जब इसकी बात पता चली तो शादी का प्रस्ताव रखा गया, लेकिन प्रेमिका और उसके घर वालों ने शादी से साफ इंकार कर दिये। इसके बाद पंचायत हुई थी तो लड़के को युवती से दूर रहने की हिदायत दी गई। 

इसके बाद भी उक्त युवक ने युवती का पीछा करना नहीं छोड़ा। युवती का आरोप है कि युवक उसके घरवालों को धमकी देता था और दूसरे जगह शादी करने पर शादी बिगाड़ने की बात कहता था। दूसरी तरफ लड़के पक्ष के लोगों का कहना है कि शनिवार की सुबह युवती के मामा और फूफा युवक के साथ युवती के घर पहुंचकर शादी के सिलसिले में बात कर रहे थे। इसी दौरान बात बिगड़ गयी और युवती ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी दी।

मौके पर पहुंची पुलिस युवक और उसके रिश्तेदार को पकड़कर थाने ले आयी इसके साथ ही अन्य लोगों को भी थाने पर बुला लिया। शिवपुर पुलिस द्वारा मामले में पूछताछ करने के बाद युवक को फटकार लगायी गयी, उसी दौरान उसने विषाक्त पदार्थ खा लिया। जब इसकी जानकारी पुलिसकर्मियों को हुई तो सभी सन्न रह गये। युवक और उसकी भाभी को सरकारी जीप से मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार