जेल में कैदियों के बीच गैंगवार, बर्तनों का धारदार हथियार बनाकर बोला एक दूसरे पर हमला, हड़कंप



जनसंदेश न्यूज़

नई दिल्ली। राजस्थान के चूरू के जिला जेल में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब जेल में बंद कैदियों के बीच गैंगवार हो गया। हार्डकोर कैदी आपस में भीड़ गए और बर्तनों से धारदार हथियार बनाकर एक दूसरे पर हमला कर दिया और जेल में तोडफोड शुरू कर दी। हालात जेल प्रसाशन के काबू से बाहर होते देखकर जेल अधीक्षक ने मामले की जानकारी जिला कलेक्टर और एसपी को दी। 

हंगामे के दौरान जेल में बंद कैदियों ने जेल परिसर में ही स्थित डिस्पेंसिरी के शीशे तोड़ दिए और जिस थाली में खाना परोस के दिया जाता है उसी स्टील की थाली को धारदार हथियार बना हमला करने लगे। बहरहाल, जेल प्रसाशन हंगामा करने वाले सभी हार्डकोर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की तैयारी कर रहा है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को यह हालत उस वक्त बिगड़े जब हमेशा की तरह ही सुबह कैदियों की बैरक में तलाशी का अभियान शुरू किया गया था। इन सभी कैदियों को बेरिक से बाहर निकाला गया। उसी वक्त हार्डकोर कैदियों की जेल में बनी दो गैंग एक दूसरे से भीड गई। गनीमत रही कि इस हमले में किसी के गम्भीर चोट नहीं आई।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार