गैस सिलेंडर में रिसाव से लगी आग, शादी वाले घर में मची अफरा-तफरी, दो महिलाएं झुलसी

 



पवन यादव

चील्ह/मीरजापुर। चील्ह थाना क्षेत्र के मल्लेपुर गांव में गैस सिलेंडर में रिसाव से आग लग गई। जिससे हड़कंप मच गया। जिसमें  दो महिलाएं जल कर घायल हो गयी। बताया जाता है कि मल्लेपुर गांव के रामचंद्र त्रिपाठी के पुत्र प्रशांत कुमार त्रिपाठी का सोमवार को विवाह है। जिसके उपलक्ष्य में रविवार को परिवार की लगभग एक दर्जन महिलाएं भत्तवान की रस्म पूरा कर रही थी कि गैस पर बन रही चावल के सिलेंडर में गैस रिसाव के कारण अचानक कमरे में आग पकड़ लिया। 

आग लगते ही भोजन बना रही महिलाओं ने शोरगुल मचाना शुरू कर दिया। जिस शोरगुल को सुनते ही तमाम लोग मौके पर पहुंचकर बालू से सिलेंडर की आग बुझाने का प्रयास किया किंतु आग बढ़ती जा रही थी। वहीं कमरे में बंद लगभग एक दर्जन महिलाओं की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने घर की दीवार तोड़ कर उसी रास्ते से सभी महिलाओं को बाहर निकाल लिया तथा आग पर काबू पाया। 

आग की लपेट में घर के रामचंद्र त्रिपाठी की पत्नी चंद्रकला 50 तथा कौशल कुमार की पत्नी आराधना 25 आग की लपटों से जलकर घायल हो गयी। घायलावस्था में परिजनों ने इलाज हेतु जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां दोनों महिलाओं की हालत ठीक बताई जाती है। घर में आग लगने के कारण घर में रखी बिस्तर, खाद्य सामग्री तथा घर के शीशे टूट गए जिससे हजारों रुपए की नुकसानी हो गई।






Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार