दरोगा की प्रताड़ना से तंग किसान ने डीएम कार्यालय के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कंप



जनसंदेश न्यूज़

लखनऊ। यूपी के बाराबंकी में दरोगा की प्रताड़ना से तंग आकर एक किसान ने डीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। डीएम कार्यालय के सामने जैसे ही उसने अपने ऊपर केरोसीन छिड़क कर जैसे ही आग लगाने वाला था पुलिस वालों की सक्रियता के चलते उसे रोक लिया गया। उसने एक दरोगा पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। घटना के बाद किसान को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं जिला स्तरीय अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

जिले के सतरिख थाना क्षेत्र के मोथरी गांव निवासी किसान फरियाद मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय में लगाये गये जनता दरबार में पहुंचा। इस दौरान अचानक उसने अपने ऊपर केरोसिन उड़ेल कर आग लगाने का प्रयास कर लिया। मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों की सक्रियता से उसको बचा लिया गया और वह आत्मदाह नहीं कर सका। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। 

पीड़ित किसान का आरोप है कि उसके भूमि विवाद के मामले में थाने के दरोगा लालता प्रसाद उसे बहुत प्रताड़ित कर रहे हैं। उसने कई बार उच्चाधिकारियों से इस बारे में शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद उसने यह कदम उठाया है। पीड़ित ने मामले में न्याय की गुहार लगाई। आरोपी दरोगा के बाद कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।  



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार