एक ही क्षेत्र में लव जिहाद के दो मामले सामने आने से हड़कंप, विशेष समुदाय के दो युवकों ने पहचान छिपा लड़कियों की लूटी अस्मत
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
शशिकांत चौबे
शक्तिनगर/सोनभद्र। हिंदू छद्म नाम से नाबालिग के साथ छेड़छाड़ व अनैतिक बर्ताव करने का मामला सामने आया है। हलांकि इलाकाई पुलिस ने इन मामलों में सख्ती दिखते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
अभिभावकों संघ ने शक्तिनगर थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्रा से मिल दूसरे धर्म के राजा उर्फ अहमद नामक युवक के विरुद्ध छेड़छाड़ व अनैतिक वर्ताव करने की पहली अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस अभी शिकायत की जांच कर ही रही थी कि हिम्मत जुटा उसी क्षेत्र के एक दूसरे अभिभावक व पीड़िता ने भी अगले ही दिन थानाध्यक्ष के सम्मुख उपस्थित हो दूसरे धर्म के एक अन्य युवक मिराज पुत्र मुमताज अली निवासी खड़िया बाजार के विरुद्ध छेड़छाड़ व कपड़े उतारने को विवश करने की शिकायत कर पुलिस महकमे में हलचल मचा दी।
एक ही क्षेत्र से एक ही तरह की दो शिकायतों के प्राप्त होते ही थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी पिपरी को संज्ञान में ल गंभीरता से जांच की गई। इस दौरान पीड़ित लड़कियों व उनके माता-पिता के बयान के आधार पर दोनों आरोपी युवकों राजा उर्फ अहमद को बुधवार कि सुबह पीडब्ल्यूडी मोड़ व मिराजको खड़िया तिराहे से हिरासत में ले उनके मोबाइल में लड़कियों की अश्लील फोटो व चौटिंग मिलने पर कड़ाई से पूछताछ किया तो उन दोनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। इसके उपरांत गिरफ्तार दोनों युवके के खिलाफ पास्कों एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज का चालान कर दिया। पुलिस के उक्त सख्त एक्शन से छद्म नाम धर दूसरे धर्म की लड़कियों को वहकाने वाले बदनियत व आवारा युवकों में हड़कंप मच गया है। वही हिंदू संगठनों ने पुलिस की इस कार्यवाही की तारीफ की है।