दीपावली की रात दो अलग-अलग स्थानों पर आग, कई वाहन जलकर हुए राख
सतेंद्र चौधरी
बिजनौर ! दीपावली की रात को दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगने से कई वाहन जलकर राख हो गए ! मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया ! थाना कोतवाली शहर मे ईदगाह के पास बने सेटरिंग के सामान के गोदाम में आग लग गई जिसे मौके पर पहुंच कर पुलिस कर्मियों और फायर बिग्रेड ने काबू किया मौ0 शाहिद पुत्र मो0 सदउद्दीन के हेयात नगर,ईदगाह के पास बने सेटरिंग(लेंटर के सामान) के गोदाम है जहाँ आग लग जाने के कारण गोदाम में खडे दो टेक्टर व कुछ सेटरिंग की फंटिया जल गये है वही दूसरी और
थाना नजीबाबाद मे बलविन्दर सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह निवासी मौ0 मकबरा निकट गुरूद्वारा रोड के खाली पडे प्लाॅट में आग लग जाने के कारण प्लाॅट में खडी 01 वेगेनार कार, 02 स्विफ्ट कार व 01 आल्टो कार जल गयी है। मौके पर पहॅुची फायर ब्रिगेड व थाना पुलिस द्वारा आग पर काबू किया