प्रेमी से शादी की जिद को लेकर होर्डिंग पर चढ़ी प्रेमिका, प्रेमी ने किसी तरह समझाकर उतारा नीचे
जनसंदेश न्यूज़
मध्यप्रदेश। राज्य के इंदौर में उस समय अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई। जब प्रेमी से शादी की जिद को लेकर एक प्रेमिका गेंट्री गेट (होर्डिंग) पर चढ़ गई। इंदौर के एमआर-4 स्थित स्वदेशी मिल ब्रिज के नीचे लगे गेंट्री गेट पर चढ़ी प्रेमिका को प्रेमी ने किसी तरह से समझा-बुझाकर नीचे उतारा। हालांकि पुलिस ने इसके बाद से उसके परिवार को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि उसकी मां से मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी से शादी करने की जिद करने वाली लड़की अभी नाबालिग है, जबकि उसका प्रेमी बालिग है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्गा मोहल्ले के युवक से प्रेम करने वाली लड़की की मांग इस शादी के खिलाफ है। वहीं माँ के मुताबिक युवक के दीदी और जीजा भी लड़की की उम्र कम होने के कारण उससे उसकी शादी नहीं करना चाहते हैं। रविवार को परिजनों से नाराज होकर किशोरी शाम को घर से निकली और गेंट्री गेट पर चढ़ गई।
देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। महिला आरक्षक ने किशोरी से बात की तो पता चला कि ये प्रेम प्रसंग का मामला है। हालांकि काफी मशक्कत के बाद किशोरी के प्रेमी ने किसी तरह से मनाकर उसे नीचे उतारा। इसके बाद उक्त किशोरी को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।