छठ पूजा में गया था अध्यापक परिवार, चोरों ने नगदी सहित लैपटॉप व जेवराज उड़ाया



शशिकांत चौबे

दुद्धी/सोनभद्र। कस्बे में चोरी की घटना से लोग सकते में है। चोरों ने एक अध्यापक के घर को निशाना बनाया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय अमवार में तैनात अध्यापक देवनारायण कुशवाहा दुद्धी कस्बे वार्ड दो के कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने जेवरात, लैपटॉप एवं नगद के अलावा कई अन्य सामानों पर हाथ साफ कर लिया। 

अध्यापक परिवार जब झारखंड से छठ पूजा के बाद रविवार को देर शाम घर लौटे तो कमरे का नजारा देख सन्न रह गए। अध्यापक ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी है। घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह मयफोर्स के साथ घटनास्थल का जायजा लिया और अध्यापक को आश्वत किया कि चोर कोई भी हो उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा। 

पुलिस घटना को गम्भीरता से लेकर कई लोगों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि अध्यापक देवनारायण कुशवाहा बीते 18 नवम्बर को परिवार सहित छठ पूजा करने अपने ससुराल झारखंड गए हुए थे। वह रविवार की शाम को जब लौटे तो घर के भीतर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ और सामान बिखरा हुआ देखकर अवाक रह गए। जब घर में अंदर घुसे और सामानों का मिलान किया तो पता चला कि सोने के जेवरात, लैपटॉप सहित लगभग 7000 नगद गायब थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार