तेलुगू डेब्यू में नागा शौर्य के साथ नजर आएंगी शर्ली सेतिया



जनसंदेश न्‍यूज

इंदौर। गायिका-अभिनेत्री शर्ली सेतिया, जो निकम्मा के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, एक अन्य प्रोजेक्ट्स में नागा शौर्य के अपोजिट लीड फीमेल का किरदार निभाने वाली हैं। फिल्म के टाइटल को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है और इस वर्ष इसके फ्लोर पर जाने की उम्मीद है। यह फिल्म अब तक शर्ली की एक और डेब्यू फिल्म है, यह फिल्म टॉलीवुड इंडस्ट्री से है। फिल्म अनीश कृष्णा द्वारा अभिनीत और उषा मूलपुरी द्वारा प्रोड्यूस्ड होगी। फिल्म के लिए म्यूजिक महाति स्वरा सागर द्वारा तैयार किया जाएगा।

शर्ली ने भी पहली बार नागा शौर्य के साथ काम करने को लेकर खुशी जाहिर की। ट्विटर पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने लिखा, मैं नागा शौर्य के साथ तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में अनीश कृष्णा द्वारा निर्देशित और इरा क्रिएशंस बैनर के तहत ऊषामुलपुरी द्वारा निर्मित अपने लॉन्च की घोषणा करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। ओटीटी मंच पर मसका के साथ अभिनय की शुरूआत करने वाली शर्ली निकम्मा में अभिमन्यु दासानी के साथ बॉलीवुड में भी अपना डेब्यू करने जा रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार