डम्फर के धक्के से बाइक सवार की मौत, मचा कोहराम
संजीत सिंह
मरदह/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के करदह कैथवली गांव के करीब रविवार की शाम छह बजे गाजीपुर - मऊ मार्ग पर अज्ञात डम्फर वाहन के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गई। करदह कैथवली गांव के करीब पहुंचे थे कि फोरलेन निर्माणाधीन कार्य में लगे डम्फर वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर पीछे
बैठे रामजन्म राम उम्र 40 वर्ष सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और भतीजा बंटी राम भी चोटिल हो गया, डम्फर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची 102 डायल पुलिस ने दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह लाई। जहाँ चिकित्सक ने रामजन्म राम को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर घटना की जानकारी परिजनों को होने पर हड़कंप मच गया। थाना पर पहुँची मृतक की पत्नी लीलावती देवी व चार पुत्रियां शव से लिपट कर विलाप करती रही। मृतक अपने परिवार का एकलौता कमाऊ सदस्य था जो राजमिस्त्री का काम करके अपने परिवार का जीविकोपार्जन चलाता था। परिजनों के मुताबिक रामजन्म निमंत्रण कार्ड बांटने घर से निकले थे।