लिफ्ट लेकर बाइक पर बैठी महिला ने हथौड़े से फोड़ा युवक का सिर, बोली यह फेसबुक पर लड़कियों को फंसाने की सजा!
जनसंदेश न्यूज़
आगरा। पहले युवक से लिफ्ट मांगी फिर जैसे ही गाड़ी से उतरी, युवक के सिर पर हथौड़े से प्रहार कर दिया और यह बोली यह है लड़कियों को फेसबुक पर फंसाने की सजा, इसके बाद उसने बैग से मिर्च पाउडर छुरा निकालकर धमकाया कि अगर भागने की कोशिश की तो जान से हाथ धो बैठेगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है और युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
यह सनसनीखेज मामला आगरा के गुरुद्वारा गुरु का ताल के सामने का है। जहां सोमवार रात करीब नौ बजे 65 वर्षीय महिला ने युवक के सिर पर हथौड़े से प्रहार कर उसे लहूलुहान कर दिया। घायल युवक मथुरा निवासी देवेन्द्र एक अस्पताल में कंपाउंडर है।
पुलिस ने बताया कि महिला ग्वालियर की रहने वाली है। यहां उसने युवक को बुलाया था, इसलिए वह आगरा आया हुआ था। महिला ने बताया कि देवेंद्र ने उसकी परिचित कई लड़कियों से फेसबुक पर दोस्ती कर उनकी जिंदगी बर्बाद की है। वह युवतियों के जज्बात से खेलता है। दोस्ती करता है, धोखे से बुलाता है, उसना शोषण करता है और छोड़ देता है। दो युवतियों ने उसे अपनी पीड़ा सुनाई तो उसने उसे सबक सिखाने का फैसला लिया।
महिला ने बताया कि वह रविवार को ही आकर सिकंदरा के होटल में ठहर गई थी। युवक से नाम बदलकर बात कर रही थी। वह बातों में आ गया तो उसे मिलने के लिए बुला लिया। देवेंद्र ने उसे मिलने के लिए आईएसबीटी पर बुलाया, वह चली गई। वहां उसे देखकर वह भागने लगा। बोला, वह तो उसे जवान और खूबसूरत समझकर आया था, बुजुर्ग से दोस्ती थोड़े ही करनी है। महिला ने बताया कि उससे कहा कि वह उसे सिकंदरा में छोड़ दे। उसने बाइक पर लिफ्ट दे दी। जैसे ही वह गुरुद्वारा के सामने पहुंचा, उस पर प्रहार कर दिया। उसे सबक सिखाया है ताकि किसी और के साथ ऐसा न करे।