सारथी हम संस्था ने दिया अनाथ बच्चों को मकान
सतेन्द चौधरी
बिजनोर सारथी हम सामाजिक संस्था ने चार अनाथ हुए बच्चों को मकान बनाकर दिया । बच्चों को मकान सुपुर्द करने के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी बिजनोर डॉ धर्मवीर सिंह रहे ।
थाना किरतपुर छेत्र के ग्राम गाजीपुर कुमहेड़ा निवासी जयपाल व उनकी पत्नी बाला देवी के एक साल पूर्व बिजली का करंट लगने से मौत हो गयी थी । उनके चार बच्चें अनाथ हो गए थे ,उनके पास रहने के लिए मकान नही था ,मकान के नाम पर एक झोपड़ी पड़ी थी । घटना की जानकारी जिले की सामाजिक संस्था सारथी हम को मिली ,तो संस्था ने बच्चों का मकान बनवाने का निर्णय लिया ,संस्था ने अपने खर्च पर बच्चों का मकान बनवाया जिसमे करीब दो लाख रुपये का खर्च आया जो संस्था ने वहन किया , रविवार को संस्था ने मकान बच्चों को सुपुर्द किया जिसके मुख्य अतिथि बिजनोर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह रहे । इस दौरान संस्था के अध्यक्ष डॉ दीपेंद्र सिंह,प्रबंधक डॉ नीरज चौधरी,उप प्रबन्धक डॉ निरुपमा चौधरी ,महासचिव आशीष तोमर, कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,कानूनी सलाहकार मोहित चौधरी,सचिव विपिन दोडवाल, कार्यवाहक सचिव विकास राणा,सुंदर गोयल ,सुशील कुमार ,डॉ विजयपाल सिंह ,धर्मेंद्र सिंह,विक्रांत चौधरी,विशाल कुमार,शिवम ,हेमंत कुमार,ग्राम प्रधान गाजीपुर सुरेश कुमार,थानाध्यक्ष किरतपुर सतेंद्र कुमार आशीष तोमर आदि मौजूद रहे ।