दबंग दरोगा ने ट्रक चालक को बुरी तरह पीटा, भेजा जेल



आकाश बरनवाल

सैदपुर/गाजीपुर। नगर स्थित रेलवे क्रासिंग पर शनिवार की शाम को क्रासिंग पर आगे बढ़ने के दौरान एक ट्रक से जमानियां थाने के एसआई की कार को धक्का लग गया। संयोग अच्छा था कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, जिसके बाद चालक को गिरफ्तार कर थाने भेज दिया गया। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि पूरी गलती एसआई की थी। 

जमानियां थाने के एसआई संतोष कुमार महिला कांस्टेबल शालिनी पाठक के साथ संभवतः किसी मामले की विवेचना के लिए वर्दी में कहीं जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, क्रासिंग के पूर्व एक ट्रक खड़ा था। तभी उक्त एसआई अपनी कार लेकर उसके बाएं तरफ से आए और आगे निकलने के चक्कर में बिल्कुल ट्रक के बगल में आ गए, जिससे दिलदारनगर के रक्सहां निवासी ट्रक चालक राकेश यादव दूसरी तरफ नहीं देख सका और आगे बढ़ने के दौरान ट्रक का बायां हिस्सा कार को रगड़ते व उसका बायां शीशा तोड़ते आगे जाने लगा। इसके बाद एसआई चालक को निकालकर पीटने लगे और फिर उसे थाने भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पूरी गलती एसआई की थी। उनके जल्दी जाने के चक्कर में ऐसा हुआ।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार