क्या बालवीर और रे अपनी सुपरपावर्स के बिना जिंदा रह पाएंगे?



डॉ. दिलीप सिंह 

इंदौर। ‘बालवीर रिटर्न्स’ में एक रोमांचक मोड़ आने वाला है, क्योंकि बालवीर (देव जोशी) और रे (शोएब अली), दोनों ही एक कड़े मुकाबले के बाद अपनी शक्तियाँ खो देते हैं। अब दोनों के पास अपनी असीम शक्तियाँ नहीं हैं, और रे इस स्थिति का फायदा उठाने की सोचता है और एक बड़ा तूफान लाता है, जिसकी बालवीर ने कल्पदना नहीं की थी या फिर इससे वह भारत नगर को बचाने में सक्षम नहीं है। सोनी सब के इस जादुई फैंटेसी शो के आगामी एपिसोड्स दर्शकों को एक रोमांचक यात्रा पर ले जाने का वादा करते हैं, क्योंकि बालवीर और विवान (वंश सयानी) के भारत नगर पर पहले कभी न देखा गया खतरा मंडरा रहा है। रे 10 सिर वाला रावण बनकर बालवीर से कड़ी टक्कर लेता है और रे और बालवीर, दोनों ही अपनी शक्तियाँ खो देते हैं। 

इस मौके का फायदा उठाकर रे एक खतरनाक योजना बनाता है, जिसकी बालवीर कभी उम्मीद नहीं कर सकता और जिससे कभी लड़ नहीं सकता है। अपनी शक्तियाँ खो जाने के बाद बालवीर, रे के अगले कदम को लेकर चिंतित है और विवान भी सभी परियों को रे का अगला कदम देखने के लिये अलर्ट कर देता है। स्थिति चौंकाने वाला मोड़ लेती है, जब रे, विवान बन जाता है और बालवीर के होमटाउन को लैण्डमाइन में बदल देता है।

बालवीर अपनी शक्तियों के बिना इस स्थिति से कैसे निपटेगा और पूरे भारत नगर को कैसे खाली करवाएगा? बालवीर की भूमिका निभा रहे देव जोशी ने कहा, ह्यह्ययह सप्ताह सेट पर सबसे रोमांचक सप्ताहों में से एक रहा है। शो में दशहरे की जो स्टोरी लाइन डाली गई है, वह मुझे बहुत पसंद आई। बालवीर और विवान के लिये चुनौती बढ़ती जा रही है, क्योंकि उनका दुश्मन रे उनके जितना ही शक्तिशाली है। आने वाले एपिसोड्स में हमारे दर्शक बालवीर को अपनी शक्तियों के बिना एक साधारण मानव की तरह चुनौतियों का सामना करते देखेंगे। तो देखते रहिये, क्योंकि सभी के लिए एक बड़ा सरप्राइज आने वाला है। 

रे की भूमिका निभा रहे शोएब अली ने कहा, ह्यह्यहर हमले के साथ रे के धूर्त आइडियाज और योजनाएं बेहतर होती जाएंगी। अपनी शक्तियों के बिना भी उसने एक दमदार योजना बनाई है, जिसकी उम्मीद उसका दुश्मन बालवीर भी नहीं कर सकता और जिसे वह रोक भी नहीं सकता। आने वाले एपिसोड्स की शूटिंग का अनुभव बिलकुल नया रहा और जल्दी ही हमारे दर्शकों को भी इसके बारे में पता चलेगा।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार