वो कानून कब लाओगे जिससे लोगों को रोजगार मिल जाए - अखिलेश
किसानों की आय दो गुनी होने के बजाए उनकी धान की हुई लूट, बीजेपी के चार साल में बढ़ा अपराध का ग्राफ, लव जिहाद कानून पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, नए कानून पर कानून लाते जा रहे, कोई ऐसा कानून नहीं लाए जिससे किसानों को लाभ मिले, वो कानून कब लाओगे जिससे लोगों को रोजगार मिल जाए, सपा सुप्रीमो अखिलेश ने कन्नौज में दिया बयान।