किसानों के धान खरीद केंद्रों में हो रही बिचौलियों के द्वारा खरीदारी के विरोध में विश्व हिंदू महासंघ ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
सतेंद्र चौधरी
बिजनौर विश्व हिंदू महासंघ ने धान खरीद केंद्रों पर धांधली का आरोप लगाते हुए बिचौलियों से किसानों को बचाने के लिए जिलाधिकारी रमाकांत पांडे से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। हिन्दू महासंघ ने ज्ञापन में धान खरीद केंद्रों पर केंद्र इंचार्ज और बिचौलियों की मिलीभगत से किसानों के बजाय व्यापारियों का धान खरीदे जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बहुत से धान खरीद केंद्र पर कुछ प्रभावशाली लोग किसानों से कम मूल्य पर खरीद कर केंद्र पर अपने माध्यम से बेच रहे हैं किसानों का धान बिचौलिए 1314 सो रुपए मूल्य पर बेचने को मजबूर है इस पर रोक लगाई जाने की मांग की। वही मिल से गन्ना तोड़ने का मैसेज आने को लेकर भी कहा की कुछ किसान ऐसे हैं जिन्हें इंग्लिश नहीं आती कुछ पर मोबाइल भी नहीं है गन्ना तोलने के लिए उन्हें पर्ची मुहैया कराई जाए। ज्ञापन देने वालों में डॉ इंद्रदेव पूर्व विधायक, राजेंद्र चौधरी, लव कुमार, जगबीर सिंह, सरदार कूड़े सिंह व दिनेश केसरिया व आदि लोग मौजूद रहे।