मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के फ्लैट में मिला गांजा, पति-पत्नी को नोटिस, कुछ देर होगी पूछताछ



जनसंदेश न्यूज़

मुंबई। एनसीबी की जांच में बॉलीवुड में ड्रग्स के प्रयोग को लेकर परत दर परत खुलती जा रही है। एनसीबी लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। शनिवार को एनसीबी ने मुंबई में 3 जगहों पर छापेमारी की है। इस दौरान कॉमेडियन भारती सिंह और उनके हसबैंड हर्ष के घर पर छापेमारी हुई है। जानकारी के मुताबिक भारती के फ्लैट से गांजा बरामद हुआ है। भारती और उनके पति को एनसीबी ने नोटिस भेजा है।  

मुंबई के वर्सोवा, लोखंडवाला और सबर्ब में छापेमारी की गई। भारती सिंह की बात करें तो उन्हें और उनके पति को एनसीबी ने समन भी किया है. दोनों पति-पत्नी कुछ देर बाद पूछताछ के लिए एनसीबी के मुंबई स्थित ऑफिस पहुंचेंगे। सूचना के मुताबिक अभी कुछ जगहों पर एनसीबी की छापेमारी जारी है।  

बता दें कि इससे पहले एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के घर छापेमारी की थी. इस दौरान लैपटॉप, मोबाइल फोन और टैबलेट जैसे इलेक्ट्रोनिक गैजेट बरामद किए गए थे और अर्जुन के ड्राइवर को हिरासत में लिया गया था। इसके अलावा एनसीबी ने बॉलीवुड निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को भी उनके आवास से गिरफ्तार किया था। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार