मां-बहन के कृत्यों से परेशान होकर दो बेटों ने ही उतार दिया था मौत के घाट
रोशन जायसवाल
बिल्थरारोड/बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में हुई मां-बेटी की हत्या में पुलिस ने मृतका के दोनों पुत्रों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से दो कुल्हाड़ी भी बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में पाबंद कर चालान न्यायालय कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक भीमपुरा, एसओजी एवं सर्विलांस टीम ने 26ध्27 नवम्बर की रात्रि में अहिरौली गांव में मां-बेटी के सिर पर वार करके हत्या करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। इस मामले में मृतका के पुत्र जयराम कुमार पुत्र वीरेन्द्र प्रसाद ने पूर्व रंजिश काके लेकर मां-बहन की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए सत्यनारायण पुत्र स्व. हरिकरन निवासी अहिरौली एवं तीन अन्य के विरूद्ध भीमपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ द्वारा भीमपुरा पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस टीम को लगाया गया था।
पुलिस टीम को काफी छानबीन व गहनता से जांच करने के बाद यह पता चला कि मृतका के दोनों पुत्रों जयराम कुमार व छोटे लाल पुत्रगण वीरेन्द्र प्रसाद निवासी अहिरौली द्वारा ही मृतका सुरजावती एवं रानी की कुल्हाड़ी से मार करके हत्या कर दिया गया था। जांच में नामजद व्यक्तियों की संलिप्तता नही पायी गयी। दोनों अभियुक्तों को पुरा चट्टी के पास से गिरफ्तार किया गया। कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा अपने मां व बहन के कृत्यों से ऊबकर यह घटना कारित करना स्वीकार किया गया। टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवमिलन, उनि संजय सरोज, हेका श्याम सुन्दर सिंह यादव, आरक्षीगण अनूप सिंह, अतुल सिंह, राकेश यादव, अनिल पटेल, रोहित यादव, विजय राय आदि शामिल रहे।