ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से दो चचेरे भाइयों की मौत



शशिकांत चौबे

घोरावल/सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बरौंधी गांव में शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। 

जानकारी के अनुसार बरौंधी गांव निवासी सुनील कोल 15 पुत्र सुरेश व अनिल कोल 35 पुत्र लालता प्रसाद अपनी बाइक पर मिर्चा लाद कर घोरावल बाजार में बेचने आ रहे थे। इसी दौरान बरौंधी गाँव मे ट्रैक्टर-ट्राली को ओवरटेक करने के दौरान बाइक होकर ट्राली से टकरा गई। हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गयी। वही हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। 

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने दोनों को आनन-फानन में घोरावल सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं मौत की सूचना पाते ही घोरावल एसडीएम जैनेंद्र सिंह व कोतवाल बृजेश सिंह भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे रहे। दोनों के शवों को अस्पताल में रखा गया है, जहां से सुबह पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जाएगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार