शिक्षक ने घर में घुस कर नाबालिग से की छेड़खानी, हुआ गिरफ्तार



शशिकांत चौबे

घोरावल/सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव मे गत दिनों घर मे घुसकर नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ करने के मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ रविवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी शंभूनाथ सोनकर निवासी कलवारी माफी थाना मड़िहान जनपद मिजार्पुर के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। 

लड़की के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि जब वह लोग घर में नहीं थे तब आरोपी ने उनके घर में घुसकर उनकी लड़की से छेड़छाड़ की। घटना 15 अक्टूबर की बताई जा रही है। पुलिस इस मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई और रविवार की शाम एसआई शिवचरन चौहान ने पेढ़ गांव से शिक्षक शंभूनाथ सोनकर को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार