अराजक तत्वों ने तोड़ी अंबेडकर प्रतिमा, आक्रोश को देखकर नई प्रतिमा स्थापित, पांच पर मुकदमा

ग्रामीणों ने तीन को पकड़कर जमकर पीटा, किया पुलिस के हवाले



प्यारेलाल यादव

चिरईगांव। चौबेपुर थानांतर्गत ग्राम पंचायत फूलपुर में अराजक तत्वों द्वारा भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़ने का मामला प्रकाश में आया। दीपावली के दिन जब सब लोग दिवाली की खुशियों में मशगुल थे। तो इस बीच  रात्रि में कुछ अराजक तत्वों द्वारा फूलपुर दलित बस्ती के पास अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी भनक लगते ही ग्रामीणों ने तीन शरारती तत्वों को दौड़ाकर पकड़ लिया। तीनों की जमकर पिटाई के बाद एक कमरे में बंद कर दिया, उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। 

दूसरी तरफ अम्बेडकर प्रतिमा तोड़े जाने की सूचना पर आस पास के कई गांवों से अम्बेडकर के अनुयायी फूलपुर पहुंच गए। घटनास्थल पर काफी भीड़ देखकर पुलिस ने मोर्चा संभाला और लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गई। मौके पर सीओ पिंडरा, थानाध्यक्ष चौबेपुर, चौकी प्रभारी चिरईगांव, चौकी प्रभारी जाल्हूपुर सहित काफी संख्या में सुरक्षा कर्मी पहुंचे। थानाध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने तत्काल अम्बेडकर की प्रतिमा लगाने व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के आश्वासन दिया। 



संभ्रांत लोगों के हस्तक्षेप के बाद आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। शनिवार को अम्बेडकर की नई मूर्ति स्थापित की गई। मूर्ति का अनावरण पूर्व मंत्री व वाराणसी मण्डल के कोआर्डिनेटर बसपा नेता रघुनाथ चौधरी ने किया। 

वहीं प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार ने थाना चौबेपुर में तहरीर देकर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इस बाबत थानाध्यक्ष चौबेपुर संजय त्रिपाठी का कहना है कि उक्त मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें तीन लोग हिरासत में है। अन्य दो भी जल्द ही पकड़ लिये जायेंगे। मौके पर पूर्व मंत्री रघुनाथ चौधरी, बसपा नेता रमेश अज्ञात, बसपा नेता कैलाश विश्वकर्मा, सपा नेता रामधारी यादव, सपा के ब्लॉक प्यारेलाल यादव, अशोक कुमार, डॉ प्रमोद, सुदर्शन, महेंद्र पूर्व प्रधान, रामचन्द्र केशरी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार