लड़की के साथ डांस का वीडियो वायरल होते ही हंगामा, निलंबित हुए लेखपाल
जनसंदेश न्यूज़
कानपुर। लड़की के साथ डांस करना और पैसे उड़ाना लेखपाल को भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होते ही मामले को संज्ञान में लेकर कानपुर में मछरिया के लेखपाल को सस्पेंड कर दिया। एसडीएम ने पूरे मामले की जांच नायब तहसीलदार को सौंप दी है।
आरोपी लेखपाल लक्ष्मीकांत पाण्डेय बीते एक साल से मछरिया में तैनात हैं। बीते दिनों का उनका एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें कम उम्र की लड़की के साथ डांस करने व उसपर पैसा लुटाने का वीडियो वायरल हुआ। जिसके संज्ञान आते ही एसडीएम सदर ने प्राथमिक जांच कराकर उक्त लेखपाल को निलंबित कर दिया।
एसडीएम सदर वरुण कुमार पांडेय ने बताया कि लेखपाल का एक वीडियो लगातर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कम उम्र की लड़की के साथ डांस करते हुए उस पर पैसा लुटा रहे हैं। जांच में दोषी पाए जाने के बाद लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब इस पूरे मामले की जांच नायब तहसीलदार विराग करवरिया से कराके आगे की कार्रवाई की जाएगी।