बाइक चोरी की घटनाओं से परेशान थी पुलिस, हथियार व लूट की बाइक के साथ चार लुटेरे गिरफ्तार



अजय सिंह उर्फ राजू

दुल्लहपुर/गाजीपुर। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दुल्लहपुर क्षेत्र में अवैध तमंचा-कारतूस एवं लूट की बाइक के साथ चार लुटेरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अंतर्जनपदीय अपराधी राजू उर्फ बिहारी यादव पुत्र स्वर्गीय दुखति यादव राम सिंहपुर थाना भुड़कुड़ा ने ही बुलेट मोटर साइकिल प्रशांत विहार रोहिणी दिल्ली से चोरी की गई थी। इंद्रजीत यादव के निशानदेही पर पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई। सभी को सम्बंधित धाराओं में जेल भेजा गया। 

थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह अपने हमराहियों के साथ अमारी रेलवे क्रासिंग के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली की धामपुर गांव हमीद सेतु की पुलिया के पास चार लुटेरे बाइक के साथ मौजूद है। आनन-फानन में थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह मय फोर्स के साथ घेराबंदी की जिसमें चारों को दौड़ा के धर दबोचा। 

जब तलाशी ली गई तो एक तमंचा एक कारतूस बरामद की। साथ ही एक बुलेट मोटरसाइकिल सहित तीन बाइक चोरी की मिली तथा उनके पास से तीन मोबाइल भी बरामद किया। पकड़े गए अपराधियों ने अपना नाम अजीत पाल 20 वर्ष पुत्र बलई पाल निवासी ददरा थाना तथा यादव 19 पुत्र रामाज्ञा यादव निवासी महार बुजुर्ग थाना भुड़कुड़ा, इंद्रजीत यादव 21 पुत्र रामअवध यादव थाना गांव खिलवा, विशाल यादव पुत्र रामअवध यादव निवासी बखरा थाना दुल्लहपुर के रहने वाले है। पकड़ने वाले थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह, एसआई रामनुग्रह पाण्डेय, एसआई मनोज तिवारी, अवधेश राय, प्रेम शंकर सिंह, धनंजय सिंह, धीरज सिंह, संदीप पांडे, आशुतोष सिंह, पटेल आदित्य यादव, रूबी तिवारी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार