बहन की डोली उठाने की तैयारियों में थे परिजन, उसके पहले ही उठ गई भाई की अर्थी, आखिर क्या हुआ ऐसा?



मकसूद अहमद आजमी

लालगंज/आजमगढ़। देवगांव कोतवाली के ग्रामसभा कस्बा में काफी बड़ी दुःखद घटना हो गई। यहां परिजन तथा रिश्तेदार बहन की शादी में बारात और दुल्हन की विदाई में व्यस्त थे कि उधर भाई की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। जिससे परिजनों व गांव में कोहराम मच गया। 

प्राप्त जानकारी अनुसार कस्बा देवगांव निवासी बेचू के लड़की की शादी तय कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को थी। शाम को बारात के साथ दुल्हन विदाई के वक्त जहां पूरा परिवार व रिश्तेदार आदि विदाई में व्यस्त थे। वहीं दुल्हन का भाई आदाब 20 वर्ष पुत्र बेचू मोबाइल से बात करते हुए टेंट के समीप लगे खम्भे को पकड़ा तो वह खम्बे में उतरे करंट की चपेट मे आकर बुरी तरह से झुलस गया।





मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में बिजली काटकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लालगंज ले गये। जहां से उसे गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। लोग उसे लेकर जिला अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में आदाब की मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों तथा पूरे गांव में कोहराम मच गया। उधर बहन की शादी में भाई की मौत से घर की खुशी मातम में बदल गई। बुधवार को उसे पैतृक कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार