भाई-भाभी और भतीजी को सोते समय जिंदा जलाया और फिर खुद भी लगा ली फांसी, मचा कोहराम
जनसंदेश न्यूज़
मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने पारिवारिक विवाद के बाद अपने भाभी-भाई और भतीजी को सोते समय जिंदा जला दिया, उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बीती रात करीब 1.30 से 2.00 के बीच की है।
सूचना के मुताबिक अनूपपुर जैतहरी थानांतर्गत ग्रामपंचायत धनगवां के पिपरहा टोला निवासी दीपक का अपने बड़े भाई के साथ विवाद चल रहा था। जिसके कारण वह परेशान रहता था। बीती रात्रि वह अपने बड़े भाई ओमकार 46 वर्ष और उनकी पत्नी 40 और उनकी बेटी निधि विश्वकर्मा 16 सोते समय पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। जिसके बाद उसने खुद ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी।
जल रहे लोगों की चीख पुकार सुनकर एक 18 वर्षीय युवक ने दरवाजा तोड़ कर उन्हें कमरे से बाहर निकाला और शहडोल के लिए रिफर कर दिया जो बुरी तरह जल चुका है। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी लेने के बाद जांच में जुट गई।