बीज विक्रेताओं व गोदामों पर छापामारी
सतेंद्र सिंह
बिजनौर जिलाधिकारी के आदेश से प्रतिष्ठानो व गोदामों मे छापामार कार्यवाही डॉ. अवधेश मिश्र, जिला क़ृषि अधिकारी व जितेंद्र कुमार, जिला उद्यान अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा की गयी. छापामार कार्यवाही के दौरान बिक्री केन्द्रो के अभिलेखो की जाँच की गयी तथा बीज स्टॉक का मिलान किया गया. इस कार्यवाही के दौरान कुल 26 दुकानो का निरिक्षण किया गया और 53 बीज के नमूने लिए गए. छापामार कार्यवाही के समय स्टॉक पंजिका अपूर्ण होने व शोधित बीज कि बिक्री करते हुए पाए जाने के कारण . राज बीज भंडार, नूरपुर और प्रतिष्ठान बंद कर भाग जाने के कारण नविन फ़र्टिलाइज़र, उमरी एवं ओम ट्रेडिंग कंपनी, नूरपुर के बीज लाइसेंस को निलंबित किया गया तथा बीज प्रजाति HD-3226 पर अन्य कोई अनियमितता नहीं पायी गयी.