0 गुमनामी के अंधेरे में जन्मे 'चिंटू जिया' ने खूब बटोरी शोहरत, मालामाल हुए अन्नदाता 0 'सोनम ' की तरह मचाया धमाल, किसानों की आमदनी दोगुनी होने की जगी उम्मीद पूर्वांचल में पापुलर्टी हासिल करने वाला 'चिंटू जिया' विजय विनीत वाराणसी। ब्लैक राइस और बासमती की खेती से बर्बाद हो चुके पूर्वांचल के किसानों में एक नई उम्मीद जागाई है 'चिंटू जिया' ने। यह भोजपुरी गायक पप्पू राजा और राधा के रिमिक्स गाने का मुखड़ा नहीं, पूर्वांचल में खासी पापुलर्टी हासिल कर चुके धान की एक प्रजाति का नाम है। जिस तरह पल-पल ना माने 'चिंटू जिया' ...के गाने ने पूर्वांचल में शोहरत हासिल की, कुछ उसी तरह की सुर्खियां 'चिंटू जिया' ने भी बटोरी हैं। जिन किसानों ने इस बार 'चिंटू जिया' की खेती की है, वो काफी मालामाल हो गए हैं। वजह है, इस अनूठे धान की शानदार क्वालिटी और उसकी बंपर पैदावार। ब्लैक राइस की खेती करके देश भर में सुर्खियां बटोरने वाले चंदौली के किसानों ने धान के कटोरे में अबकी बड़े पैमाने पर 'चिंटू जिया' की खेती की है। किसानों को लगता है कि 'चिंटू ज...
जनसंदेश न्यूज़ लखनऊ। यूपी के फतेहपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक जेई ने लाइन मैन की बीबी को साथ लेकर फरार हो गया। प्रेमी के साथ भागी लाइन मैन की बीबी एक बच्चे की मां है। घर से भागते समय उसने 7 लाख नगदी के साथ 2.5 के जेवर भी लेकर फरार हो गई है। पीड़ित पति ने एसपी फतेहपुर से न्याय की गुहार लगाई है। बता दें कि रामलाल वर्मा फतेहपुर पावर हाउस में लाइन मैन के पद पर तैनात था। रामलाल वर्मा और उसकी पत्नी रचना के शादी के साथ 7 साल हो गए थे। जिनका एक 5 साल का बच्चा भी था। वहीं पावर हाउस पर अविनाश यादव जेई के पद पर तैनात था। लाइनमैन रामलाल वर्मा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देते हुए ये बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ सीओ कार्यालय के पास अपने मकान में खुशी से रहता था। पत्र में बताया कि ‘मेरी बीवी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है और मैं उससे बहुत प्यार करता था। मेरी शादी को अभी 7 साल हो चुके है। हमारा लगभग एक 5 साल का प्यारा सा बेटा भी है। करीब दो साल से जेई अविनाश का हमारे घर पर आना जाना था और मेरे साथ एक दोस्त की तरह ही रहता था। कई बार मुझे उस पर शक भी हुआ कि वो मेरी बीवी क...
मानक के अनुरूप नहीं मिला कार्य, अधिकारियों को लगी फटकार जनसंदेश न्यूज कठवामोड/गाजीपुऱ। पीडब्ल्यूडी विभाग में निर्माण कार्यो में फर्जीवाड़ा रूकने का नाम नहीं ले रहा है। विभागीय अधिकारी कार्य योजनाओ में फर्जीवाड़ा कर जमकर भ्रष्टाचार करने में लगे हुए है। व्यापार विकास निधि के अंतर्गत निर्माण कार्यो में काफी धांधली किए जाने का मामला सामने आने लगा है। गुरूवार को सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता ने दल बल के साथ सड़क निर्माण की जांच किए। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा व्यापार विकास निधि के तहत कराए गए कार्यो की शिकायत के बाद जांच करने पहुंचे सीडीओ ने सड़क की गुणवत्ता के साथ ही कार्ययोजना के बारे में भी जानकारी लिए। सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता के निरीक्षण में सड़क की चौड़ाई मानक के अनुरूप नहीं मिली। विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि नलकूप के नाली पर सड़क निर्माण किस आदेश के तहत कराए गए। इसके साथ ही 2017 की भुगतान धनराशि का अब तक क्यों नहीं कार्य हुआ था। निरीक्षण में व्यापार विकास निधि के तहत कार्ययोजना में दिखाए गए यूसुफपुर -कासिमाबाद पावर हाउस से कमालपुर संपर्क मार्ग में ...