गैस कालाबाजारी करने वालों पर दर्ज हुआ एफआईआर, जिला प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप
महर्षि सेठ
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के आदेश के क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक शाहगंज राकेश कुमार, पूर्ति निरीक्षक, करंजाकला बहमराह पंकज कुमार यादव के साथ 08 नवम्बर मानीकला बाजार में स्थित इन्नू नेता कटरा मार्केट में स्थित बिसमिल्लाह पुत्र स्व0 मोहम्मद अख्तर के दुकान की जॉच की गयी।
दुकान में 14.2 कि0ग्रा0 के 08 खाली सिलेण्डर (जिसमें 02 एच0पी0 और 06 इण्डेन) व एक खाली इण्डेन का कामर्शियल (19 कि0ग्रा0), 02 पॉच कि0ग्रा0 के खाली कामर्शियल सिलेण्डर (इण्डेन) तथा 06 पॉच कि0ग्रा0 के खाली सिलेण्डर बिना कम्पनी मार्का के पाये गये। उसी मार्केट में 04 कमरा छोडकर पांचवें कमरे में गैस सिलेण्डर का गोदाम बनाया गया था, जिसमें 09 खाली 14.2 कि0ग्रा0 के गैस सिलेण्डर (06 एच0पी0 व 02 भारत गैस तथा 01 इण्डेन) तथा 09 भरे सिलेण्डर 14.02 कि0ग्रा0 के (भारत गैस) पाये गये। उसी मार्केट में अकरम (मुन्ना) पुत्र सरदार अली निवासी-गभिरन की गैस चूल्हा की दुकान की जॉच की गई।
दुकान के अंदर 6 खाली गैस सिलेण्डर 14.2 कि0ग्रा0 के (5 इण्डेन एवं 01 भारत गैस) तथा 14.2 कि0ग्रा0 का एक भरा सिलेण्डर भारत गैस कम्पनी तथा 08 पाँच कि0ग्रा0 के खाली सिलेण्डर बिना कम्पनी मार्का के पाये गये। दुकान के अन्दर 01 गैस रिफिलिंग यंत्र (बांसुरी) भी पाया गया, जिसके माध्यम से उनके द्वारा गैस सिलेण्डरों का भण्डारण कर गैस रिफिलिंग का कार्य किया जाता है। बगल के गोदाम में 12 भारत गैस कम्पनी के खाली सिलेण्डर व 12 इण्डेन गैस के खाली सिलेण्डर (दोनो कम्पनी के 14.2 कि0ग्रा0) एवं एक आदित्य गैस कम्पनी का खाली सिलेण्डर (14.2 कि0ग्रा0) व 03 कामर्शियल इण्डेन गैस कम्पनी (19 कि0ग्रा0) के खाली सिलेण्डर पाये गये।
दोनों दुकानों व गोदामों में पाये गये खालीध्/भरे गैस सिलेण्डरो (14.2 कि0ग्रा0, 19 कि0ग्रा0, 05 कि0ग्रा0) की तौल इलेक्ट्रानिक कांटे से करकर विवरण तैयार किया गया। उपरोक्त जांच में बिसमिल्लाह एवं अकरम द्वारा खाली तथा भरे सिलेण्डरों की कालाबाजारी की गयी है, जिसके दृष्टिगत बिसमिल्लाह पुत्र मो0 अख्तर, निवासी-मानीकला, वि0ख0-शाहगंज एवं अकरम पुत्र सरदार अली, निवासी-गभिरन, वि0ख0-खुटहन के विरूद्ध थाना-खेतासराय, शाहगंज में आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 (यथासंशोधित) की धारा 3ध्7 के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कराया गया।