जनता की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ती है सपा : मनीष सिंह



भाजपा, बसपा, कांग्रेस ने केवल जनता को दिया लालीपाप

पूर्व सीएम अखिलेश के कार्यो के बदौलत यूपी को मिली विकास की नई पहचान

देवरिया- सदर सीट पर उप चुंनाव में समाजवादी पार्टी को जीत दिलाने के लिए दिन-रात जुटे सपा के वरिष्ठ युवा नेता व समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनीष सिंह से प्रदेश की वर्तमान राजनीति पर जनसंदेश टाइम्स से एक विशेष बातचीत हुई। इस दौरान श्री सिंह ने प्रदेश को काफी पीछे करने में भाजपा,बसपा व कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश में जब-जब सपा का शासन रहा प्रदेश के विकास की इबारत लिखी गयी है। जिन कार्यो को प्रदेश की जनता भुला नही सकती उसे हम लोग गिना नही सकते। श्री सिंह ने कहा कि पूर्व की हमारी सपा सरकार ने आगरा एक्सप्रेस वे, 100 डायल, 1090, बेरोजगारी, भत्ता, कन्या विद्या धन, जे0पी0 सेन्टर,प्रत्येक जिले को फोर लेन से जोड़ना आदि योजना चलायी है जिसका लाभ प्रदेश की जनता को मिला है जनता की सेवा के लिए सरकार ने सैकड़ो ऐसी योजनाएं चलायी जिसको हम लोग गिना नही सकते।
श्री सिंह सेे जब सरकार की योजनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट शब्दो में कहा कि योगी सरकार की कोई नई योजना ही नही है यह सरकार केवल पूर्व की सपा सरकार की योजनाओं का फीता काट रही है। पूर्व की सपा सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे जनता को मिलता था लेकिन इस सरकार के द्वारा चलायी गयी योजनाओं का लाभ जनता को कम मिल रहा है तथा सरकारी मशीनरी को ज्यादा मिल रहा है। हम लोग सहज ही यह देख सकते है कि इस सरकार की योजनाओं का लाभ पाने के लिए जनता को इस कार्यालय से उस कार्यालय चक्कर काटना पड़ता है फिर भी जनता को योजनाओं का लाभ नही मिल पाता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो योजनाएं चलायी जैसे कि डायल 100,102 एम्बुलेन्स सेवा, समाजवादी पेशन, बेरोजगारी भत्ता ये सब योजनाएं प्रदेश सरकार की निष्क्रियता के चलते धराशायी हो गयी है। डायल 100 व 102 एम्बुलेन्स सेवा की गाड़ियां तेल के अभाव में सड़को पर खड़ी मिल रही जो इस सरकार के विफलता को दर्शाती है।
   श्री सिंह ने निजीकरण के सवाल पर कहा कि निजीकरण किसी भी प्रकार से हमारे हित में नही है। यह सरकार सबकुछ उद्योगपतियों को बेच रही है। यह पूंजीपतियों की सरकार है। यह सरकार निजीकरण के आड़ में कुछ ऐसे भी कार्य कर रही जो नही होना चाहिए।
युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनीष सिंह से जब यह पूछा गया कि योगी सरकार और अखिलेश सरकार में कौन सी सरकार बेहतर है तो उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सैद्धान्तिक सरकार है और जो कहती है वह करके दिखाती है। जबकि योगी सरकार जुमले की सरकार और इसके कथनी और करनी में अन्तर है,योगी सरकार केवल साम्प्रदायिकता फैलाने का कार्य करती है तथा चुनिन्दा गुण्डो व माफियाओं को मरवा रही है, जबकि सड़कों पर जिधर ही देखिये उधर गुंण्डे माफिया अपना वर्चस्व फैलाये हुए है। यह सरकार वोट के लिए केवल गरीबो को धोखा देती है।
श्री सिंह से जब पूछा गया कि इस उपचुनाव में यहां से कौन विजयी होगा तो उन्होंने जबाव में कहा कि हम लोगो ने तथा सपा कार्यकर्ताओं ने जी जान लगाकर सपा प्रत्याशी ब्रम्हा शंकर त्रिपाठी को जीताने का प्रयास किया है इसके लिए हम लोग कई-कई रात बिना सोये मतदाताओं से सम्पर्क कर सपा प्रत्याशी ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी के पक्ष में वोट करने के लिए जनता के बीच रहे है। अगर वह चुनाव जीतेगे तो इस देवरिया का भाग्य होगा। क्योंकि इस चुनाव में जो भी प्रत्याशी भाग ले रहा है उनके जैसा अनुभवी कोई भी नही है।
कोविड-19 पर सपा के युवा नेता ने कहा कि कोविड महामारी में यह सरकार जतना को सुविधा देने में पूर्ण रूप से विफल रही है। प्रवासी मजदूरो खाने बिना तथा ट्रेनों कट कर मरे तथा कुछ भोजन पानी के बिना बिमार पड़ गये है इससे यह सिद्ध हो रहा है कि यह सरकार कोरोनो महामारी में विफल रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार