क्रीं कुंड तालाब पर घाट सुंदरीकरण के लिए ग्रामीणों ने विधायक साधना और छत्रबली सिंह का जताया आभार
जन आकांक्षाओं के अनुरूप हो रहा विकास कार्यः साधना सिंह
अलौकिक क्रीं कुंड तालाब पर अभी और भी विकासपरक होंगे कार्य: छत्रबली सिंह
पुरवां के ग्रामीणों ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष का किया सम्मान
जावेद अंसारी
चंदौली। क्षेत्र के पुरवां गांव स्थित क्रीं कुंड तालाब पर घाट निर्माण से खुश ग्रामवासियों ने बुधवार को सम्मान समारोह आयोजित किया। इस दौरान विधायक साधना सिंह, जिला पंचायत सदस्य व पूर्व अध्यक्ष छत्रबली सिंह व जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह बबलू का ग्रामीणों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया। साथ ही जिला पंचायत के तहत घाट निर्माण कराए जाने पर आभार जताया।
इस दौरान विधायक साधना सिंह ने कहा कि जन आकांक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य करना ही एक जनप्रतिनिधि का दायित्व है। क्षेत्रीय जनता की जो भी मांग है उसे सरकार तक पहुंचाकर योजनाओं को मूर्तरूप देने का काम आगे भी अनवरत जारी रहेगा।
वहीं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने कहा कि पुरवां स्थित क्रीं कुंड तालाब अपने आप में कई अलौकिक शक्तियों को समेटे हुए है, जिससे जुड़ी लोगों की आस्था व उनकी भावना को ध्यान में रखकर कुंड का निर्माण व सुंदरीकरण किया गया है। अभी और भी विकास कार्य कुंड पर कराए जाएंगे, ताकि तालाब का सुंदरीकरण कार्य मुकम्मल हो और अपनी आस्था लेकर कुंड तक आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए। इसके लिए जिला पंचायत की ओर से जो भी संभव होगा वह किया जाएगा।
कहा कि लोगों की मांग थी कि पुरवां गांव स्थित प्राचीन तालाब को सुदृढ़ व सुंदरीकरण करके उसे नया रूप व रंग दिया जाए। साथ ही वहां लोगों के लिए सुविधाएं भी स्थापित की जाय, जिसकी क्रमबद्ध तरीके से पूरी की जा रही है। कार्यक्रम आयोजक झन्मेजय सिंह ने बताया कि कुंड पर हुए निर्माण कार्यों का क्रीं कुण्ड पीठाधीश्वार बाबा सिद्धार्थ राम गौतम द्वारा किया जाएगा।